देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते दिन राज्य भर में जबरदस्त बारिश देखने को मिली है. जिसके बाद राज्य में बहने वाली नदियां और गदेरे उफान पर हैं. इसके साथ ही राज्य से लगातार बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला देहरादून, टिहरी और पौड़ी का है. इन तीनों जिलों में बादल फटने से हाहाकार मच गया है.
पहाड़ों पर घूमने जाने के शौकीन हो जाएं सतर्क
वहीं मसूरी में भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति की खबर है. भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के चलते कई स्थानों का मुख्य सड़कों से कटाव देखने को मिल रहा है. तो कई मकान डुबने के कगार पर खड़े हैं. इतना ही नहीं, राज्य में कई स्थानों पर पुल-पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. राज्य में जगह-जगह यात्रियों के फंसे होने की खबरें भी हैं. ऐसे में उत्तराखंड के पहाड़ों पर घूमने जाने के शौकीन लोगों को इस समय घूमने नहीं जाने की सलाह दी जा रही है.
देहरादून में फटा बादल
शुक्रवार देर रात देहरादून के मालदेवता में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है. इसमें एक महिला और कई मवेशियों के बहने की खबर है. यही नहीं इस घटना में 7 मकान के ध्वस्त होने की खबरें भी हैं. इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है. आपदा प्रबंधन टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.
मसूरी में लैंडस्लाइड की खबर
घूमने वाले लोगों के दिलों में राज करने वाले मसूरी में लैंडस्लाइड की खबर है. एक बार फिर से भारी बारिश के बाद मसूरी-देहरादून रोड पर गलोगी पावर हाउस के पास लैंडस्लाइड की घटना हुई है. इसके बाद यहां के रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे यात्री परेशान हैं. लगातार मलबों को सड़कों से हटाने की कोशिश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम का हाई अलर्ट
राज्य की अन्य घटनाएं
राज्य के यमकेश्वर और टिहरी के कीर्तिनगर में बादल फटने के बाद मकान के मलबे में दबकर दो महिलाओं की मौत की खबर भी सामने आई है. वहीं, कुमाऊं के बागेश्वर में कपकोट मार्ग पर मलबा आ जाने के कारण बंद हो गया.
वहीं राज्य की सबसे बड़ी नदियों में से एक सरयू और गोतमी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. राज्य में प्रकृति के इस रौद्र रूप को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अनावश्यक यात्रा नहीं करने की सलाह देते हुए अनुरोध किया है.