Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Loan Scheme: युवाओं को बिना ब्याज मिल रहा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 20 August, 2022 5:35 PM IST
Uttarakhand Cloudburst

देवभूमि उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते दिन राज्य भर में जबरदस्त बारिश देखने को मिली है. जिसके बाद राज्य में बहने वाली नदियां और गदेरे उफान पर हैं. इसके साथ ही राज्य से लगातार बादल फटने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला देहरादून, टिहरी और पौड़ी का है. इन तीनों जिलों में बादल फटने से हाहाकार मच गया है.

पहाड़ों पर घूमने जाने के शौकीन हो जाएं सतर्क

वहीं मसूरी में भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति की खबर है. भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं के चलते कई स्थानों का मुख्य सड़कों से कटाव देखने को मिल रहा है. तो कई मकान डुबने के कगार पर खड़े हैं. इतना ही नहीं, राज्य में कई स्थानों पर पुल-पुलिया के क्षतिग्रस्त होने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं. राज्य में जगह-जगह यात्रियों के फंसे होने की खबरें भी हैं. ऐसे में उत्तराखंड के पहाड़ों पर घूमने जाने के शौकीन लोगों को इस समय घूमने नहीं जाने की सलाह दी जा रही है.

देहरादून में फटा बादल

शुक्रवार देर रात देहरादून के मालदेवता में बादल फटने से भारी तबाही मच गई है. इसमें एक महिला और कई मवेशियों के बहने की खबर है. यही नहीं इस घटना में 7 मकान के ध्वस्त होने की खबरें भी हैं. इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है. आपदा प्रबंधन टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है.

मसूरी में लैंडस्लाइड की खबर

घूमने वाले लोगों के दिलों में राज करने वाले मसूरी में लैंडस्लाइड की खबर है. एक बार फिर से भारी बारिश के बाद मसूरी-देहरादून रोड पर गलोगी पावर हाउस के पास लैंडस्लाइड की घटना हुई है. इसके बाद यहां के रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे यात्री परेशान हैं. लगातार मलबों को सड़कों से हटाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मौसम का हाई अलर्ट

राज्य की अन्य घटनाएं

राज्य के यमकेश्वर और टिहरी के कीर्तिनगर में बादल फटने के बाद मकान के मलबे में दबकर दो महिलाओं की मौत की खबर भी सामने आई है. वहीं, कुमाऊं के बागेश्वर में कपकोट मार्ग पर मलबा आ जाने के कारण बंद हो गया. 

वहीं राज्य की सबसे बड़ी नदियों में से एक सरयू और गोतमी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. राज्य में प्रकृति के इस रौद्र रूप को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अनावश्यक यात्रा नहीं करने की सलाह देते हुए अनुरोध किया है.

English Summary: Nature angry: Cloud bursts in three districts of Uttarakhand, know the latest situation in the state
Published on: 20 August 2022, 05:45 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now