भारत की आधे से ज्यादा आबादी आज भी खेती के जरिए अपना जीवन यापन करती है. अच्छी खेती और बेहतर उत्पादन के लिए जबरदस्त क्वालिटी का बीज होना बेहद जरुरी है. इस दिशा में नेशनल सीड एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनएसएआई) हमेशा आगे आकर काम करती है. आज यानी कि 8 मई को एनएसएआई अपना 16 वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर एनएसएआई ने बीज उद्योग से जुड़े सभी लोगों का अभिवादन किया है। बता दें कि एनएसएआई भारत में बीज व्यापार की एक शीर्ष संस्था है. जो देश के बीज क्षेत्र को मजबूत करने के लिए काम कर रहा है। इसके सदस्य किसानों की आय बढ़ाने के लिए बेहतर क्वालिटी के बीज का उत्पादन और रिसर्च करने में जुटे रहते हैं. एनएसएआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरके त्रिवेदी ने कृषि जागरण के साथ बातचीत में बताया कि 16 वर्ष की यात्रा के दौरान किसानों को बहुत से लाभ प्रदान किए गए हैं. जिसमें उच्च स्तर के बीजों की उपलब्धता का काम भी प्रमुखता से किया गया है.
अलग-अलग तरीके से किसानों की मदद करता है एनएसआईए
नेशनल सीड एसोसिएशन ऑफ इंडिया का मुख्यालय नई दिल्ली में है. इस वक्त इसके प्रेसिडेंट एम प्रभाकर राव हैं. एनएसएआई बीज उद्योग के लिए नीतिगत वातावरण तैयार करने, दुनिया भर में वैज्ञानिक सेमिनार और इंटरएक्टिव बैठकें करने, बीज उद्योग के वैश्वीकरण, उसके निर्यात को बढ़ावा देने और बीज उद्योग में निवेश की दिशा में काम करती है. इसी के साथ इसके सदस्यों की संख्या भी बढ़ी है| वहीं दूसरी ओर इस संस्था ने पिछले कुछ वर्षों में सीएसआर क्रियाओं पर ध्यान दिया| एसोसिएशन ने सीएसआर के तहत अलग-अलग तरीके से किसानों की मदद की है| वो फिर चाहे तो किसी आपदा से पीड़ित रहे हों या फिर किसी अन्य प्रकार से पीड़ित रहें हो. यह एसोसिएशन किसानों के हित में काम करने के लिए पूरी तरह से तत्पर रहती है.
यह भी पढ़ें- कुछ ऐसा रहा एनएसएआई का 11वां एजीएम