भारत में डेयरी फार्मिंग व्यवसाय (Dairy Farming Business) सबसे अधिक लाभदायक व्यवसायों में से एक है, जो एक बड़ी आबादी को रोजगार प्रदान करता है. डेयरी फार्मिंग व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है, जो कम लागत के साथ अच्छा मुनाफा प्रदान करता है, इसलिए हमारे देश में आधी से आवादी डेयरी फार्मिंग का व्यवसाय पर अपनी आजीविका चला रही है.
इस व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए देश के कई राज्यों में पशु मेला का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें बड़े – बड़े डेयरी फार्मर्स अपने पशुओं को मेले में पेश करते हैं. इसके साथ ही उनकी ऊँचे दाम लगाकर उनसे अच्छा पैसा कमाते हैं.
ऐसे में कुरुक्षेत्र में All India and International Dairy and Agri expo 2022Haryana का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 21 फरवरी 2022 से लेकर 23 फरवरी 2022 तक रहेगा. इस मेले से सभी किसानों और पशुपालकों को रूबरू कराने के लिए कृषि जागरण (Krishi Jagran) पहुंचा है, जो कि एग्रीकल्चर क्षेत्र की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है. कृषि जागरण अपनी टीम के साथ मेले में पहुंची हैं.
बता दें कि इस मेले में डेयरी किसान उद्योग जगत के सभी नेता शामिल हैं. यह मेला दिखने में बहुत सुंदर है और इस मेले में पुशपालकों से जुड़ी सभी सामग्री को बहुत ही सुंदर तरीके से दिखाया गया है. यहां कई तरह से बेहतरीन सटोल भी लगे हैं, जिसमें पशुओं से जुड़ी सामग्री और मशीनरी है और यह खाने पीने की भी बहुत अच्छी सुविधा है. यह मेले का उद्देश्य दिन-प्रतिदिन बढ़ती जनसंख्या के साथ, डेयरी फार्मिंग में सर्वोत्तम गुणवत्ता लाना है.
इसे पढ़ें - Dairy Farm Business: सरकारी मदद से शुरू करें डेयरी फार्म, हर महीने होगी हजारों की कमाई
इस मेले में कई गाय की कई प्रमुख नस्लों (Major Breeds Of Cows) को पेश किया गया है, जिसमें देशी गाय, साहिवाल गाय, गिर गाय शामिल है. यहां गायों की नस्लों का समारोह दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ.