KJ Chaupal: बीते दिन केजे चौपाल का आयोजन हुआ. इस चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया के कंट्री मैनेजर और प्रबंध निदेशक नरिंदर मित्तल व कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और कर्मचारी मोटिवेशन से मधु कंधारी ने शिरकत की. मित्तल सार्क कृषि व्यवसाय का नेतृत्व कर रहे हैं.
वहीं कृषि जागरण के संस्थापक और प्रधान संपादक एमसी डोमिनिक ने नरिंदर मित्तल को सम्मानित किया. आयोजित समारोह में नरिंदर मित्तल ने कृषि को लेकर अपने विचार प्रकट किए. इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में नई तकनीक, फसल की उत्पतादकता को लेकर महत्पूर्ण जानकारी दी. नरिंदर मित्तल के पास व्यापक औद्योगिक अनुभव है.
NIT कालीकट से इंजीनियरिंग स्नातक और कोलंबिया बिजनेस स्कूल, न्यूयॉर्क के पूर्व छात्र नरिंदर मित्तल का स्वागत करते हुए कृषि जागरण के संस्थापक और प्रधान संपादक एमसी डोमिनिक ने कहा, 1996 में कृषि मशीनरी कंपनी न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर ने हमारे साथ शुरुआत की. वही दो दशकों की अवधि के अंदर इसे बनाए रखना, और एक नए स्तर तक पहुंचाना आसान नहीं है, लेकिन उन्होंने ऐसा कर दिखाया है.
80 फीसदी से अधिक कारोबार वाली कंपनी है सीएनएच (CNH)
सीएनएच न्यू हॉलैंड एग्रीकल्चर की मूल कंपनी है. सीएनएच इंडस्ट्रियल इंडिया के कंट्री मैनेजर और प्रबंध निदेशक नरिंदर मित्तल ने कहा, "यह कृषि उद्योग में 80 फीसदी से अधिक कारोबार वाली 25 अरब डॉलर की कंपनी है."
इसके कारोबार से सर्विस की एक बड़ी संख्या में अपनी शाखाए फैला ली हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''हमने 1998 में नोएडा में अपना पहला ट्रैक्टर प्लांट शुरू किया था.'' फिर पुणे में गन्ने की कटाई के उपकरण बनाना शुरू किया. इसके अलावा, "पुणे में पराली जलाने व बिजली पर सब्सिडी के खिलाफ एक परियोजना चलाई जा रही है, भारत प्रौद्योगिकी के नेतृत्व में गन्ना हार्वेस्टर द्वारा ऑटो-गाइडेंस सिस्टम का उपयोग किया गया है.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक और निदेशक ने कृषि जागरण चौपाल में की शिरकत
आपको बता दे कि आगे जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, "राउंड बेलर और बिग बेलर हाई डेंसिटी भारत में उत्पादन की गुणवत्ता को बढ़ाने जा रहा है. कंपनी खेती को बेहतर बनाने के साथ केंद्र और यूपी सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है. भारत सरकार द्वारा शुरू की गई फसल अवशेष प्रबंधन सुविधा में बिग बेलर उपयोगी होंगे."
वहीं नरिंदर मित्तल ने कृषि जागरण के कार्यालय की तारीफ करते हुए संस्थापक एमसी डोमिनिक और डायरेक्टर शाइनी डोमिनिक की कृषि क्षेत्र के विकास कार्यों में योगदान देने पर सराहना की.