Aaj Ka Mausam: देश के इन 3 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम? Kisan Credit Card: किसानों को अब KCC से मिलेगा 5 लाख रूपये तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ? Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 5 December, 2019 1:52 PM IST

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आज नेकॉफ (नेशनल फेडरेशन ऑफ फारमर्स प्रोक्योरमेंट, प्रोसेसिंग एंड रिटैलिंग कोऑपरेटिव ऑफ इंडिया लिमिटेड) ऑर्गनिक फूड सेल काउंटर प्रारंभ हुआ. संस्थान के पूसा उत्पाद विक्रय केंद्र में स्थित पूसा किसान मॉल में इस आउटलेट का उद्घाटन माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री, भारत सरकार कैलाश चौधरी जी के करकमलों से हुआ.

इस अवसर पर अपने संबोधन भाषण में माननीय मंत्री कैलाश चौधरी ने वर्तमान समय में जैविक उत्पादों के सेवन की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने बताया कि हमें अपने रोजमर्रा के खानपान में जैविक उत्पादों का उपयोग करना होगा ताकि विभिन्न बीमारियों से बचा जा सके और स्वस्थ जीवन जीया जा सके. इसी तरह के कृषि मॉल एवं आउटलेट देशभर में खोलने की जरूरत है. सरकार ने जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएँ चलाई हैं, जिनका लाभ उठाया जा सकता है.

इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ ए.के. सिंह ने बताया कि संस्थान में गत 5 वर्ष से पूसा किसान मॉल स्थापित किया गया है, जिसमें आस-पास के परियोजना से संबंधित किसानों एवं किसान संगठनों को अपने कृषि उत्पादों को बेचने के लिए एक आउटलेट प्रदान किया जाता है, ताकि महानगर के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पाद मिल सके, साथ ही किसानों को सीधे उपभोक्ताओं से जुड़ने और उचित मूल्य पर उत्पाद बेचने का मौका मिल सके. पहले से ही इस मॉल में कई किसान संगठन अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं. इसी कड़ी में नेकॉफ को आउटलेट प्रदान किया गया है.

नेकॉफ के एम.डी. आर.के. ओझा ने अपनी संस्था की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि उनकी संस्था नेकॉफ ऐसी संस्था है, जिसका देशभर में 20 स्थानों में आउटलेट है जो सदस्य किसानों द्वारा जैविक उत्पाद उगाने, कृषि इनपुट उपलब्ध कराने एवं बेचने का कार्य करती है. यह अधिकतम मुनाफा किसानों को प्रदान करने और जैविक उत्पादों को उचित मूल्य पर सामान्य जनता के बीच उपलब्ध बनाने के मिशन पर कार्यरत है.

इस अवसर पर नेकॉफ के चेयरमैन श्री राम इकबाल सिंह भी मौजूद थे. अंत में संयुक्त निदेशक (प्रसार) ने मुख्य अतिथि एवं आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर नेकॉफ के किसान मॉल में विभिन्न आउटलेट के किसान, संस्थान के वैज्ञानिक एवं कर्मचारी एवं मीडियाकर्मी मौजूद थे.

English Summary: NACOF outlet starts at Pusa Kisan Mall located at Indian Agricultural Research Institute
Published on: 05 December 2019, 01:59 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now