5 Rupees Electricity Connection: मध्य प्रदेश सरकार ने ग्रामीण किसानों को बड़ी राहत देते हुए एक अनोखी योजना शुरू की है. अब किसानों को मात्र 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन मिलेगा. राज्य के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार को जानकारी दी कि यह सुविधा ग्रामीण कृषि उपभोक्ताओं को दी जा रही है और अब तक 10,963 किसान इसका लाभ ले चुके हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे किसानों को लाभ देना है जिनके खेत बिजली लाइन के करीब स्थित हैं. इन किसानों को कम लागत में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन दिया जा रहा है, जिससे उन्हें सिंचाई में आसानी होगी.
कैसे मिलेगा कनेक्शन
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा. किसान खुद आवेदन कर सकते हैं या फिर नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या पैक्स में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं. बिजली कंपनी के अनुसार, नया कनेक्शन लो टेंशन (LT) पोल से जोड़कर दिया जाएगा, जिसमें सुरक्षा नियमों की पूरी जांच की जाएगी. केवल 5 रुपये शुल्क में किसानों को यह सुविधा दी जा रही है. हालांकि, 1200 रुपये प्रति हॉर्सपावर की सुरक्षा निधि को पहले बिजली बिल में जोड़ा जाएगा.
सिर्फ ग्रामीण किसानों के लिए योजना
यह योजना केवल ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के लिए है. शहरी क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे बेहतर तरीके से खेती कर सकें.
सीएम ने की थी घोषणा
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में घोषणा की थी कि किसानों को केवल 5 रुपये में स्थायी बिजली कनेक्शन दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब गांवों में बिजली और बुनियादी ढांचे की हालत खराब थी. लेकिन बीजेपी सरकार ने गांवों में सुविधाओं का विस्तार किया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना से 81 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा. सरकार का उद्देश्य है कि हर किसान के पास स्थायी बिजली कनेक्शन हो, ताकि वे बिना किसी रुकावट के सिंचाई कर सकें.
30 लाख सोलर सिंचाई पंप भी मिलेंगे
राज्य सरकार ने आने वाले वर्षों में किसानों को 30 लाख सोलर सिंचाई पंप देने का लक्ष्य तय किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों को सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बनाना चाहती है. जल्द ही सरकार किसानों से सौर ऊर्जा से बनी बिजली भी खरीदेगी. इस योजना से न सिर्फ किसानों को सिंचाई में सुविधा होगी, बल्कि उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.