खरीफ 2025-26: किसानों से उड़द और तूर की होगी 100% खरीद, शिवराज सिंह चौहान ने दी स्वीकृति दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें यूपी-बिहार सहित देशभर का मौसम हाल राज्य सरकार की नई पहल, गमले एवं फार्मिंग बेड पर खेती करने पर मिलेगा 45 हजार रुपये तक का अनुदान! किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 10 June, 2025 11:56 AM IST
अब खेती से जुड़े उद्योग लगाने पर मिलेगा 50% सब्सिडी का लाभ (सांकेतिक तस्वीर)

Agriculture Based Industries: मध्य प्रदेश की सरकार लगातार किसानों और कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों की आय बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. इसी क्रम में राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि जो किसान कृषि आधारित उद्योग लगाना चाहते हैं, उन्हें सरकार की ओर से 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी.

गाडरवारा में सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देकर प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने बताया कि इन उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों को हर महीने 5,000 रुपए की आय सुनिश्चित की जाएगी. इस घोषणा के बाद किसानों का मानना है कि इससे खेती-किसानी को नया रूप मिलेगा और उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा.

गौशाला निर्माण और परिवहन सेवा की घोषणा

मुख्यमंत्री यादव ने कार्यक्रम के दौरान गाडरवारा में गौशाला का निर्माण करवाने और सुगम परिवहन सेवा शुरू करने की भी बात कही. उन्होंने 80 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बन रहे विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गाडरवारा के नागरिकों के साथ विकास और विश्वास का रिश्ता बनाए हुए है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेशभर में कृषि उद्योग समागम मेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि किसानों को उद्योग से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके.

महिला और किसान सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत कदम

सीएम यादव ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में तेज गति से कार्य हो रहा है. समाज में इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है.

उन्होंने नवप्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें पुस्तकें वितरित कीं. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि नई पीढ़ी को बेहतर शिक्षा दी जाए, जिससे वे देश की संस्कृति, लोकतंत्र और सभ्यता को समझ सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें.

English Summary: mp farmers get 50 percent subsidy on agriculture based industries announces cm mohan yadav
Published on: 10 June 2025, 12:02 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now