NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 1 October, 2023 9:33 PM IST
पश्चिम बंगाल के मत्स्य पालन राज्य मंत्री बिप्लब रॉय चौधरी (बीच में) कृषि जागरण के संस्थापक और सीईओ, एमसी डोमिनिक और प्रबंध निदेशक शाइनी डोमिनिक और कृषि जागरण की टीम के साथ।

हरे-भरे पौधे घर हों या ऑफिस, कहीं भी हों वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इनसे वातावरण शुद्ध होता है, जिससे स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. यही वजह है कि विगत कुछ वर्षों में ऑफिस में पेड़-पौधों का लगाने का चलन तेजी से बढ़ा है. कृषि जागरण में भी हर जगह पेड़-पौधों को लगाया है. वहीं, कृषि जागरण में कोई भी आता है, तो उसका सबसे पहले ध्यान ऑफिस में लगे हरे-भरे पौधों पर जाता है. कुछ ऐसा ही आज भी देखने को मिला. पश्चिम बंगाल के मत्स्य पालन राज्य मंत्री बिप्लब रॉय चौधरी जब कृषि जागरण ऑफिस में पहुंचे, तो सबसे ज्यादा उनका ध्यान ऑफिस परिसर में लगे हरे-भरे पौधों ने अपनी ओर आकर्षित किया. हरा-भरा ऑफिस देखकर वह ऊर्जावान हो गए और इसके लिए कृषि जागरण के संस्थापक और सीईओ एम.सी. डोमिनिक के प्रयासों की सराहना की.

इसके अलावा, वह मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स (एमएफओआई) के विचार से भी प्रभावित हुए. मालूम हो कि एमएफओआई एक ऐसी पहल है जो भारतीय किसानों की कड़ी मेहनत को मान्यता देती है, जो लाखों कमा रहे हैं. लेकिन अपने व्यवसाय से जुड़े धारणा के कारण उन्हें वह सम्मान नहीं मिल रहा है जोकि उन्हें मिलनी चाहिए.

कृषि जागरण के प्रयास की सराहना

दरअसल, बिप्लब रॉय चौधरी ऑफिस में प्रवेश करते ही परिसर में लगे हुए हरे-भरे पौधों को देखकर काफी प्रसन्न हुए. इसके बाद उन्होंने पूछा, 'ऑफिस में कितनी तरह के पौधे रखे हुए हैं?' कृषि जागरण के संस्थापक और सीईओ, एम.सी. डोमिनिक ने बताया कि "ऑफिस के अंदर लगभग 64 किस्मों के पौधे रखे हुए हैं." जिसके बाद चौधरी ने एम.सी. डोमिनिक से प्रत्येक पौधे का नाम बताने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा, "मैं आप सभी को बधाई देता हूं कि आपने ऑफिस परिसर के अंदर इतने सारे पौधे लगाए हैं और यह एक बहुत अच्छा प्रयास है."

उन्होंने आगे तुलसी के पौधे की प्रासंगिकता के बारे में बताया जो एक इनडोर पौधा भी है. चौधरी ने कहा, "तुलसी स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी पूजा भी होती है. यह अन्य पौधों की तुलना में अधिक ऑक्सीजन उत्पन्न करती है."

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! किसानों के घर जाकर फसल में लगने वाले कीटों, बीमारियों और उर्वरकों की पहचान बताएंगे एग्रीकल्चर एक्सपर्ट

ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम

केजे चौपाल में चर्चा के दौरान, चौधरी ने कहा, "इन दिनों पेड़-पौधों की संख्या कम होने और उच्च तापमान के कारण ए.सी. के बिना सोना मुश्किल है. जबकि दुनिया भर में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं पेड़ों की संख्या इसकी बराबरी नहीं कर सकती है. इसलिए, ग्लोबल वार्मिंग हमें प्रभावित कर रही है."

बिप्लब रॉय, मत्स्य पालन मंत्री, पश्चिम बंगाल

मालूम हो कि बिप्लब रॉय चौधरी मत्स्य पालन मंत्री होने के बावजूद मछली नहीं खाते हैं. उन्होंने कहा, "मैं पिछले 30 सालों से शाकाहारी हूं." इसके अलावा, उन्होंने कहा कि वह फसलों और मछली की गुणवत्ता की पहचान आसानी से कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को खेती के सही तरीके जानने और उन्हें लागू करने की जरूरत है. 

चौपाल का समापन एक ग्रुप फोटो के साथ हुआ.

English Summary: MoS Fisheries Biplab Roy Chowdhury Attends KJ Chaupal, Appreciates MFOI, Green Office Building
Published on: 01 October 2023, 09:42 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now