नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 8 February, 2021 11:10 AM IST
​​​​​​​Kailash Chaudhary

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सांसद सेवा केंद्र में आयोजित 'आम बजट-2020' सहित आमजन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया. प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार 'सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास' के मूलमंत्र को ध्यान में रखते हुए प्रतिबद्ध होकर सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास कर रही है.

बजट में कोरोना महामारी से निजात पाने सहित गांव-गरीब और खेती-किसानी का विशेष ध्यान रखा गया है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल, जालमसिंह रावलोत, एडवोकेट स्वरूपसिंह राठौड़, स्वरूपसिंह खारा, बालाराम मूंढ, मगसिंह राजपुरोहित लखा और भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ललित बोथरा उपस्थित रहे.

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इस बजट से कोरोना महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी और आत्मनिर्भता बढ़ेगी. इससे स्वास्थ्य सुविधाओं को मदद मिलेगा. महिलाओं के लिए बजट में सुविधाओं और समानता लाने के लिए प्रयास किया गया है. साथ ही इस बजट से युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा और यह इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सुधारने में मदद करेगा. कैलाश चौधरी ने कहा कि देश में कृषि क्षेत्र को मजबूती देने के लिए किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत जोर दिया गया है. किसानों को आसानी से और ज्यादा ऋण मिल सकेगा. देश की मंडियों को और मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है. ये सब निर्णय दिखाते हैं कि इस बजट के दिल में गांव, गरीब, मजदूर और हमारे किसान हैं.

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जनता के प्यार और आशीर्वाद की वजह से मुझे संसद में बाड़मेर जैसलमेर का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही खेती किसानी की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार में भी शामिल होने का मौका मिला है. मैं संसदीय क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत हूं. कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र के सांसद के तौर पर मैंने जितने वादे किए थे, उन्हें एक-एक कर पूरा कर रहा हूँ. कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को दूर करने सहित जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर तक नल के माध्यम से जल पहुंचाने और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सड़क निर्माण के क्षेत्र में हमने बेहतरीन काम किया है.

कृषि कानूनों में जमीन का नहीं केवल उपज का जिक्र:

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के मुद्दे पर कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले और उनकी आय बढ़ाने वाले हैं. केंद्र सरकार द्वारा इन कानूनों में किसी भी संशोधन के लिए तैयार होने का यह कतई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि इन कानूनों में कोई कमी है. कैलाश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा लगातार इन कानूनों को लेकर किसानों को भड़काया जा रहा है कि इनके क्रियान्वयन से उनकी जमीन चली जाएगी.

उन्होंने विपक्षी दलों के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि सरकार किसान यूनियनों से भी हर वार्ता में यही पूछ रही है कि कानून में कहां समस्या है, उसे सरकार संशोधन करने या उस पर बात करने के लिए तैयार है. कानून में जमीन का कहीं जिक्र ही नहीं है, केवल किसान की उपज के कांट्रेक्ट की बात कही गई है.

English Summary: More loan facility to increase farmers' income in budget 2021: Kailash Chaudhary
Published on: 08 February 2021, 11:23 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now