जहां एक तरफ मानसून ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, तो वहीं दूसरी तरफ असम में मानसून तबाही लेकर आया है. आपको बता दें कि असम इन दिनों बाढ़ के प्रकोप से जूझ रहा है. बाढ़ के चलते लाखों लोग अपना आशियाना छोड़ने पर मजबूर हैं, जिसके कारण हालात और खराब होते जा रहे हैं.
बाढ़ का कहर असम के पड़ोसी राज्यों मेघालय, त्रिपूरा और अरूणाचल प्रदेश में भी जारी है जिसके कारण कई लोगों को अपनी जान भी गवांनी पड़ी है. वहीं, असम में अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और राज्य के 33 जिलों में जान माल की हानि हुई है.
NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
NDRF की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए दिन रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. सेना के जवान लोगों को शिविर लगाकर राहत पहुंचा रहे हैं, लेकिन खराब मौसम के चलते टीम को भी राहत बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : खाद-बीज के दुकानों पर उमड़ी किसानों की भीड़, जानें क्या है वजह
असम में बाढ़ का भीषण प्रकोप हर साल देखने को मिलता है, अभी मानसून की शुरूआत है आने वाला समय और भी घातक साबित हो सकता है. राज्य सरकार अपने स्तर पर हर बचाव कार्य कर रही है, ताकि जनहानि रूक सकें. तो वहीं मौसम विभाग की मानें, तो राज्य में 24 जून तक लगातार बारिश के आसार हैं.