Dragon Fruit Farming: ड्रैगन फ्रूट की व्यावसायिक खेती कर किसान कमाएं भारी मुनाफा, बस इन बातों का रखें ध्यान केले के सड़ने की बीमारी को ऐसे करें प्रबंधित, यहां जानें पूरी विधि व अन्य जानकारी किसानों के लिए खुशखबरी! खरीफ सीजन से धान खरीद पर मिलेगा 500 रुपये बोनस, सरकार ने किया बड़ा ऐलान Cotton Cultivation: कपास के बीज किसानों को टोकन के माध्यम से किए जाएंगे वितरित भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Success Story: लातूर के इस किसान को मिली अमरूद की बागवानी में सफलता, आज है लाखों में कमाई
Updated on: 18 February, 2022 3:03 PM IST
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और उन्हें खेती की और प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों की फसल को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. जिसमें किसानों की फसल का मुआवजा सीधे उनके खाते में डिजिटल के माध्य से भेजा जाएगा.

आपको बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों के लाभ के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को शुरू किया था.

इस योजना के अंतर्गत सरकार अब किसानों की फसल की मुआवजा देगी. जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार अब तक इस योजना का 7600 करोड़ रुपए को लगभग 49 लाख किसान भाइयों के खाते में भेज चुकी है. इस योजना में प्रत्येक किसानों के खाते में कम से कम एक हजार रुपए भेजेगी.

किसानों को रबी और खरीफ की फसलों का मिला लाभ (Farmers got the benefit of Rabi and Kharif crops)

पूर्व कमलनाथ सरकार पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि पहले रह चुकी कमलनाथ सरकार ने किसानों के हित के बारे में कुछ नहीं सोचा है. उन्होंने किसानों के लिए कोई सही योजना तक तैयार नहीं की. यहीं नहीं बीमा का पूरा प्रीमियम तक उन्होंने नहीं भरा, जिसके चलते किसानों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन वहीं शिवराज सरकार ने सबसे पहले राज्यों के किसानों के हित के बारे में सोचते हुए निर्णय लिया कि पहले बीमा का प्रीमियम करवाया जाए. जिसके कारण से राज्यों के किसानों को रबी और खरीफ की फसलों का बीमा मिल सके. साल 2020-21 में फसलों की सभी बीमा राशि किसानों खातों में भेज दी गई.

आंकड़ों के मुताबिक इसका लाभ राज्य के लगभग 49 किसानों को हुआ. कृषि मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया है कि सरकार किसानों के हित में और भी बड़े निर्णय लेने के बारे में विचार कर रही है. राज्यों को किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार के द्वारा किसानों की सभी परेशानियों को धीरे-धीरे दूर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेः पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मिलेगा फसल का मुआवजा

किसानों की शिकायतें (Farmers' complaints)

प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना को लेकर सरकार से कि शिकायत. किसानों का कहना है कि सरकार के द्वारा भेजी जाने वाली राशि उनके खाते में बहुत ही कम आ रही है.

देखा जाए, तो प्रत्येक किसान के खाते में 50 और 500 रुपए तक का ही मुआवजा दिया जा रहा. इस परेशान का हल निकालने के लिए किसानों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है, जिसके जवाब में कृषि मंत्री कमल पटेल ने हर एक किसानों के खाते में 1000 रुपए की मुआवजा राशि भेजने का ऐलान किया और उन्होंने यह भी कहां की इस भ्रष्टाचारी के पीछे जुड़े लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

English Summary: Money will be sent to the account of farmers associated with Prime Minister's Crop InsuranceScheme, know full details here
Published on: 18 February 2022, 03:12 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now