इंडेन गैस (Indane Gas) की तरफ से ग्राहकों के लिए एक बड़ी सुविधा उपलब्ध कराई गई है. दरअसल, अब ग्राहक देश के किसी भी कोने से एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) बुक कर सकते हैं, वो भी सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए. इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने भी एक नंबर जारी किया है, जिसके जरिए एलपीजी ग्राहक देश के किसी भी कोने से अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं.
इंडेन गैस द्वारा जारी किया गया नंबर
इंडेन गैस द्वारा मिस्ड कॉल के लिए जारी किया गया 8454955555 है. इस बारे में एक आधिकारिक बयान जारी कर जानकारी दी गई है. ग्राहक मिस्ड कॉल के जरिए बहुत आसानी से एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) बुक करा सकेंगे, अब ग्राहकों को पहले की तरह लंबे समय तक कॉल होल्ड पर नहीं रखना होगा.
बुकिंग का एक और फायदा
इसके अलावा मिस्ड कॉल के जरिए बुकिंग का एक और फायदा होगा कि ग्राहकों को आईवीआरएस कॉल्स के तरह कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा. इस सुविधा से उन लोगों के लिए एलपीजी गैस बुक करना बहुत आसान हो जाएगा, जो कि IVRS कॉल में परेशानियों का सामना करते हैं. इसके साथ ही बुजुर्ग लोगों के लिए भी कई तरह की सहूलियत दी जाएगी.
आपको बता दें कि भुवनेश्वर में एलपीजी कनेक्शन के लिए मिस्ड कॉल की सुविधा लॉन्च की गई है. इसे जल्द ही इसे देश के अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा. धर्मेंद्र प्रधान ने गैस एजेंसियों और डिस्ट्रीब्युटर्स से कहा है कि वो गैस डिलीवरी की अवधि एक दिन से कम कर कुछ घंटे तक कर दें.
उन्होंने आगे कहा कि देश ने एलपीजी को लेकर एक लंबी दूरी तय की है. साल 2014 से पहले लगभग 6 दशक में एलपीजी कनेक्शन 2 करोड़ लोगों के पास था, लेकिन अब पिछले 6 साल में बढ़कर 30 करोड़ तक पहुंच गया है.