अगर आप सरकारी सेक्टर (Government Sector) में नौकरी की तलाश में कर रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है. बता दें कि नेशनल वाटर मिशन (National Water Mission) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो जलशक्ति मंत्रालय (Jalshakti Ministry) में नौकरी चाहते हैं, वे NWM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है. इसके बाद से किये गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (Total no. of Posts) - 6 पद
पदों का नाम (Name of Post)
-
कंसल्टेंट (Consultant) – 04 पद
-
यंग प्रोफेशनल( Young Professional) – 02 पद
अंतिम तिथि (Last Date) - 26 दिसंबर, 2021
रोजगार का प्रकार (Employment Type) –पूर्णकालिक (Full Time)
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवार की आयु कंसल्टेंट पद के लिए अधिकतम 40 साल और यंग प्रोफेशनल पद के लिए 30 साल निर्धारित की गई है.
मासिक वेतन (Monthly Salary)
कंसल्टेंट पद के उम्मीदवारों का मासिक वेतन 30,000 रुपये से 10,0000 रुपये तक तय किया गया है. तो वहीं यंग प्रोफेशनल पद के उम्मीदवारों का मासिक वेतन 50,000 से 2,50000 रुपये तक तय किया है.
आवेदन कैसे करें? (How to Apply)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को जलशक्ति मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट http://jalshakti-dowr.gov.in/पर जाकर आवेदन करना होगा.
इन पदों सम्बंधित अधिक जानकारी पाने के लिए नेशनल वाटर मिशन के जारी हुए आधिकारिक नोटिफिकेशन http://nwm.gov.in/node/663 को भी चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग (DoWR, RD & GR) में कुल 6 पदों पर ही भर्ती होगी.