रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय (Ministry of Chemicals and Fertilizers) में इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट, केमिकल डिजास्टर और एक्सीडेंट मैनेजमेंट सेल्स और इकॉनोमिक डिवीजन के लिए अनुबंध के आधार पर कंसल्टेंट्स व यंग प्रोफेशनल के पदों पर भर्ती निकाली हैं. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://chemicals.nic.in/recruitment पर जाकर इस संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (Total No. of Posts): 9 पद
पदों का नाम (Name of Posts):
-
सीनियर कंसल्टेंट - 1 पद
-
मिडिल लेवल कंसल्टेंट - 3 पद
-
कंसल्टेंट्स / यंग प्रोफेशनल - 5 पद
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव (Education Eligibility and Work Experience)
कंसल्टेंट्स (Consultance) - उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल्स या पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
इसके अलावा, MBA उम्मीदवार के पास इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एरिया, प्रोजेक्ट इवैल्यूएशन और फाइनेंसिंग, वेंचर कैपिटल इन्वेस्टमेंट,फाइनेंसियल कंसल्टिंग, फाइनेंसियल क्लोजर आदि में काम करने का न्यूनतम 4 साल का अनुभव होना आवश्यक. इसमें केमिकल और पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री में काम करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.
ये खबर भी पढ़े: BEL Recruitment 2020: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली ग्रेजुएट वालों के लिए भर्ती, जल्द करें आवेदन
यंग प्रोफेशनल (Young Professional) - उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री. M.Phill या अतिरिक्त योग्यता; फाइनेंस / स्टेटिस्टिक्स में स्पेशलाइजेशन होना चाहिए.
आवेदन कैसे करें? (How to Apply?)
इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं. (https://docs.google.com/form /d/e/1FAIpQLSc3thEb7VejLtxLKgcoGoBq_AC_KjslUq8yH7_pTOSw2xinIg/ viewform? तथा इसकी एक PDF Copy सभी फोटोकॉपी सहायक दस्तावेजों के साथ satender.p@nic.in पर भेज कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.