क्या आपने सोचा है कभी की मेट्रो (Metro) में आप घरेलू सामान की शॉपिंग कैसे कर सकते हैं? शायद नहीं. आजकल मेट्रो में हर कोई सफ़र करता है, लेकिन अधिकांश लोगों के पास रोज़मर्रा की ज़िंदगी में घरेलू काम के लिए समय नहीं बचता है. ऐसे में सभी मेट्रो यात्रियों (Metro Rail New Rules) के लिए एक बड़ी खुशखबरी आयी है. जी हां, अब आप मेट्रो में चढ़ने से पहले किसी भी तरह का आर्डर दे सकते हैं और उसे मेट्रो से उतरते समय आर्डर ले सकते हैं.
मेट्रो लॉन्च करेगा ई-कॉमर्स मोबाइल ऐप और वेबसाइट (Metro to launch e-commerce mobile app and website)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेट्रो में यात्री अपनी यात्रा शुरू करने के समय दिया गया ऑर्डर स्टेशन पर उतरने के प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें उनका मनचाहा सामान, घरेलू सामान या खाने का सामान उनके आखिरी स्टेशन (Home Goods Delivery) पर ही पहुंचा दिया जायेगा.
तुरंत मिलेगी मेट्रो की हर एक जानकारी (Every information of metro will be available immediately)
दरअसल, अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए मेट्रो ई-कॉमर्स (Metro E-commerce) कारोबार में उतरने की तैयारी कर रही है. लेकिन इसके लिए आपको एक-दो साल इंतजार करना होगा. वहीं, नई वेबसाइट और मोबाइल ऐप (Metro Mobile App & Website) में कुछ और भी सुविधाएं उपलब्ध होगी जैसे अगर आपकी मेट्रो रुकती है या कोई बाधा है तो इसकी जानकारी भी आपको तुरंत मिल जाएगी.
मेट्रो का मोबाइल ऐप होगा एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस (Metro's mobile app will be equipped with advanced technology)
मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ मंगू सिंह (Metro Managing Director Dr Mangu Singh) ने मेट्रो की नई वेबसाइट और मोबाइल एप का विमोचन करते हुए कहा कि "नई वेबसाइट में इंटरएक्टिव रूट मैप, एडवांस स्टेशन सर्च ऑप्शन, रियल टाइम फर्स्ट और लास्ट ट्रेन समेत कई सुविधाएं हैं. जहां अनजान यात्री को स्टेशन पर अलर्ट मिलेगा, वहीं आवाज़ में बोलकर किसी भी स्टेशन और रूट की जानकारी ली जा सकती है.
उन्होंने आगे बताया कि वेबसाइट बनाते समय लंदन, टोक्यो, पेरिस, मैड्रिड, हांगकांग, सियोल मेट्रो को देखा गया और बेहतर सुविधाएं दी गई हैं. वेबसाइट (Metro E-commerce App & Website) के डिजाइन और रखरखाव में भी आईटी पेशेवरों की एक विशेषज्ञ टीम द्वारा सहायता प्रदान की गई थी.
मेट्रो के मोबाइल ऐप और वेबसाइट की ख़ासियत (Features of Metro's mobile app and website)
-
Metro E-commerce App & Website हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगी. इसके अलावा, यह वायरस के हमलों से सुरक्षित हैं.
-
ऐप एंड्रॉइड और ऐप्पल जैसे सभी प्रकार के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ यह चल सकेगी.
-
DMRC का मोबाइल एप गूगल प्लेस्टोर पर भी उपलब्ध है.
-
एप और वेबसाइट को रीयल टाइम में जोड़ा जाएगा, ताकि प्लेटफॉर्म पर एक साथ जानकारी अपडेट की जा सके.
-
ट्रेन संचालन, यात्री किराया, समय-सारणी आदि जैसी जानकारी, जो पहले स्थायी लगती थी अब प्रतिदिन अपडेट की जा सकती है.
मक्खन की तरह चलेगा मेट्रो का मोबाइल ऐप और वेबसाइट (Metro's mobile app and website will run like butter)
इसके अतिरिक्त डॉ मंगू सिंह का कहना है कि इसमें मेट्रो स्टेशनों, पुलिस थानों, अस्पतालों और पर्यटन स्थलों के फोन नंबरों की भी जानकारी होगी.
मेट्रो निदेशक एके गर्ग ने कहा कि "ऐप को कोरोना काल में भी बनाया गया है और पेशेवर टीम आईसीयू में रहते हुए भी काम कर रही है. कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि 1997 में अंतरराष्ट्रीय निविदा देने के लिए आठ दिनों में वेबसाइट बनाई गई थी जिसे 2010 में नया रूप दिया गया और यह पूरी तरह से गतिशील वेबसाइट होगी".