PM Kisan Update: 4 राज्यों के किसानों को मिली 21वीं किस्त, जानें बाकी किसानों को कब तक मिलेगा लाभ? Weather Update: यूपी, पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अपने यहां का पूरा मौसम अपडेट Sankalp Retail: देशभर में कृषि-इनपुट खुदरा व्यापार को बदलना और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 23 March, 2020 10:23 AM IST

किसानों के लिए बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि आफ़त बन चुकी है. किसानों की लगभग आधी फसल बर्बाद हो चुकी है. अगर मौसम ने एक बार फिर रुख बदला, तो किसानों की मेहनत पर पूरी तरह से पानी फिर जाएगा. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले कुछ दिन हरियाणा के किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. ऐसे में किसानों की चिंता और बढ़ गई है.

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मौसम विभाग का कहना है कि किसानों के लिए मार्च के 4 दिन आफ़त बनकर सामने आने वाले हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने हरियाणा के भिवानी जिले के किसानों को ज्यादा सर्तक रहने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि शनिवार से मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिन यानी 23, 25 और 26 मार्च को मौसम में काफी बदलाव हो सकता है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश और बूंदाबांदी होने की आशंका है. मौसम बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है. इसके बाद मौसम कुछ दिन के लिए साफ रहेगा.

किसानों की चिंता बढ़ी

आपको बता दें कि बीते 29 फरवरी को बारिश और ओलावृष्टि से कई गांवों में सरसों और गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों की लगभग 10 से 40 प्रतिशत फसल को भारी नकुसान हुआ. किसान इस आपदा का दुख झेल ही रहा था कि 4 और 6 मार्च को एक फिर मौसम ने रुख बदल लिया. इससे किसानों की चिंता और ज्यादा बढ़ गई.

गेहूं की फसल को ज्यादा नुकसान  

तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. बता दें कि गेहूं की फसल पर बालियां आ गई थीं, लेकिन अब फसल के जमीन पर पसरे रहने के आसार हैं. इस तरह किसानों को फसल कटाई के वक्त परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

सरसों की फसल को नुकसान

मौसम का असर सरसों की फसल पर भी दिखाई दे रहा है. इसकी वजह है कि जब फसल पककर फलियों के बोझ से झुकी हुई थी, बारिश और ओले से फलियां सूखने लग गई हैं. फलियां सफेद होने लगी हैं.  

किसान के मुताबिक...

किसानों का मानना है कि इस वक्त उनकी सरसों की फसल पूरी तरह पकी नहीं है, लेकिन  फिर भी उन्होंने अपनी फसल की कटाई करना शुरू कर दिया है. इसकी वजह है कि वे मौसम पर भरोसा नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा उन्हें कोरोना वायरस का डर भी सता रहा है.

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक...

कृषि विश्वविद्यालय मौसम वैज्ञानिक का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदलाव हो रहा है. यह बदलाव 23, 25 और 26 मार्च को होगा. इस दौरान गरज चमक, तेज हवाओं के साथ बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है.

कृषि अधिकारी के मुताबिक...

कृषि विकास अधिकारी का मानना है कि बेमौसम बारिश किसानों की फसलों के लिए सही नहीं है. किसान ओलावृष्टि की काफी मार झेल चुका है, लेकिन एक बार फिर किसानों को मौसम की मार झेलने के लिए तैयार रहना होगा.

ये खबर भी पढ़ें: गेहूं की फसल में लग रहा पीला रतुआ रोग, ऐसे करें रोकथाम

English Summary: meteorological department said that 4 days can bring disaster to farmers
Published on: 23 March 2020, 10:29 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now