वक्त से साथ लोगों की जिंदगी में बदलाव होते रहते हैं. जिंदगी की इस दौड़ में हम आगे तो बढ़ रहे हैं, लेकिन बहुत सी पारंपरिक चीजों को पीछे छोड़ रहे हैं. जहां पहले मोटा अनाज हमारी थाली का हिस्सा हुआ करता था, वहीं अब उसकी जगह केवल गेहूं और चावल ने ले ली है.
भारत सरकार ने मोटे अनाज के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक प्रस्ताव पेश किया और उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. अब इस प्रस्ताव के माध्यम से साल 2023 को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष के रुप में मनाया जाएगा.
मेगा इवेंट में प्रतियोगिता आयोजित
भारत सरकार इस कार्यक्रम के प्रति जागरुकता बढ़ाने और आम जनता को जोड़ने के लिए कई प्रकार की प्रतियोगियता का आयोजन कर रही है. प्रतियोगिता में मोटे अनाज की रेसिपी, इस मेगा इवेंट के लिए टैग लाइन व लोगो (logo) डिजाइन शामिल हैं. जिसमें जितने वाले शख्स को 50 हजार रुपए का ईनाम सरकार की तरफ से दिया जाएगा.
रेसिपी प्रतियोगिता
पूरी दुनिया के तकरीबन 131 देशों में पोषक अनाजों की खेती होती है, जिसमें मोटा अनाज अहम भूमिका निभाता है. सरकार द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें इसी मोटे अनाज से स्वादिष्ट व्यंजन बनाने हैं. व्यंजन बनाते वक्त रेसिपी का 5 से 10 मिनट का वीडियो बनाकर सरकार की आधिकारिक वेबसाइट में 25 दिसंबर तक भेजना है. ध्यान रहे कि विडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, ताकि उसे टीवी, सोशल मीडिया में शेयर कर पाएं.
लोगो डिजाइन प्रतियोगिता
दुनिया के हर एक व्यक्ति के भीतर एक कलाकार छिपा होता है. कई बार उन्हें मौका नहीं मिल पाता जिस कारण से उसके भीतर का कलाकार बाहर नहीं आ पाता. ऐसे ही यह मंच आपको मिलिट्स के प्रतिजागरुकता बढ़ाने के लिए लोगो और टैग लाइन (Logo & Tagline) डिजाइन करने का अवसर दे रहा है.
ये भी पढ़ें: National Conference on Millets: बाजरा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, बनेगा भारत के लिए भविष्य का सुपर फूड
यदि आप भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं तो 20 दिसंबर से पहले mygov.in पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं. जिसके लिए उम्मीदवार को मोबाइल नबंर, मेल आईडी, नाम, फोटो और एड्रेस प्रुफ भरना होगा. विजेता उम्मीदवार को 50 हजार रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.