NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 8 January, 2020 10:04 AM IST

पैसे की ज़रूरत हर किसी को पड़ती है. अगर आप कुछ खरीदना चाहते हैं या फिर आपको अचानक ज्यादा पैसों की ज़रूरत पड़ जाती है, तो सबसे पहले आपके दिमाग में किसी दोस्त या रिश्तेदार से सहायता लेने का विकल्प आता है. अगर फिर भी पैसा नहीं मिला, तो आख़िरी विकल्प बैंक से लोन लेने का बचता है. ध्यान दें कि हमेशा लोन लेने वाली रकम को कम ही रखें, क्योंकि अगर आप समय पर लोन नहीं चुका नहीं पाए, तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि आपके लोन पर ब्याज दर किस तरह लगाता है? आपको बता दें कि इसके पीछे लोन चुकाने का समय और ब्याज दर आदि की भूमिका होती है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, सबसे आसान कुछ तरीकों के बारे में, जिनसे आप तुरंत लोन ले सकते हैं.

अपने इम्प्लॉयर से लोन लेना कई कंपनियां कर्मचारियों को वेतन का एक हिस्सा एडवांस में दे देती हैं जिसको इम्प्लॉयर लोन कहा जाता है. बता दें कि ये लोन आपके मासिक वेतन का छह गुना हो सकता है. जिसे आप अपने वेतन से अगले 24 महीनों में चुका सकते हैं. इस लोन में ब्याज दर लगभग 5 से 8 प्रतिशत लगता है, तो वहीं कई बार ब्याज दर शून्य भी हो सकता है. इस लोन का फायदा है कि इसको आप लगभग तीन दिन में ले सकते हैं, लेकिन इससे नुकसान भी है कि ये लोन आपके वेतन का ही एक हिस्सा होता है जिसका आपको टैक्स चुकाना पड़ेगा.

होम लोन का टॉप अप - आप 20 साल तक की अवधि के लिए होम लोन के टॉप अप के रूप में लगभग 50 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं, लेकिन अगर आपके होम लोन की अवधि कम बची है, तो आपको लोन उसके हिसाब से ही मिलेगा. इस लोन पर ब्याज दर लगभग  9 से 13 प्रतिशत लगती है. ये लोन तीन दिन में मिल जाता है, लेकिन  अगर आपने लोन चुकाने में कोई डिफॉल्ट किया, तो इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है.  

पर्सनल लोनयह लोन बैंक के साथ आपके संबंधों पर निर्भर होता है. वैसे ये लोन लगभग 30 मिनट से लेकर तीन दिन के अंदर मिल जाता है अगर आपके अकाउंट पर लोन का कोई ऑफर है, तो इसकी प्रक्रिया औऱ आसान हो जाती है. इस पर ब्याज दर लगभग 13 से 24 प्रतिशत लगती है. इस लोन को लेने का फायदा है कि आप अपने बैंक से पर्सनल लोन लेने पर तुरंत भुगतान कर सकते है, लेकिन प्रोसेसिंग फीस के रूप में 2 से 3 प्रतिशत चार्ज लगता है.

प्रॉपर्टी के बदले लोन - अगर आप कोई बड़ा लोन लेना चाहते हैं, तो आप अपनी संपत्ति के बदले बैंक से लोन ले सकते हैं. ऐसे में आपको 5 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है. इस लोन की अवधि 2 से 15 साल तक हो सकती है. आपको बता दें कि इस लोन में बैंक आपको प्रॉपर्टी की वैल्यू का लगभग 65 प्रतिशत लोन दे देते हैं. ध्यान रहे कि आपने घर का बीमा करा रखा हो. इस लोन की ब्याज दर लगभग 9.5 से 13 प्रतिशत होती है. इसका फायदा है कि आपको कम ब्याज में बड़ी रकम मिल जाती है, लेकिन नुकसान भी है कि इस लोन को लेने में 3 से 10 दिन लग जाते हैं.

शेयर के बदले लोन अगर आपके पास शेयर, म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉज़िट या फिर बीमा पॉलिसी है, तो बैंक आपको इसके बदले भी लोन दे सकता है. बता दें कि इस मामले में बैंक आपको निवेश की रकम का लगभग 50 प्रतिशत लोन देता है. इस लोन में ब्याज दर लगभग 9 से 15 प्रतिशत लगता है. अगर  पोर्टफोलियो की वैल्यू गिरती है, तो आपको संस्थान के पास ज्यादा फंड रखना पड़ता है.

सोने के बदले लोन – अगर आपके पास ज्यादा रकम का सोना है, तो आपको सोने या सोने के गहने के बदले लोन मिल सकता है. आपको बता दें कि बैंक आपको सोने की वैल्यू के बदले 10 हजार से 25 लाख तक का लोन देता है. इस लोन को चुकाने की अवधि 6 से 12 महीने की होती है. जब आप लोन चुका देते हैं, तो आपको गिरवी रखा सोना वापस मिल जाता है. अगर आप बैंक से लोन लेते हैं, तो ब्याज दर लगभग 10 से 17 प्रतिशत लगता है, लेकिन अगर नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से लोन लेते हैं, तो ब्याज दर लगभग 14 से 26 प्रतिशत लगता है. ये लोन कुछ घंटे में मिल जाता है, लेकिन अगर आप लोन नहीं चुका पाते हैं, तो आपका सोना ज़ब्त हो जाता है.

क्रेडिट कार्ड से नकद निकासीअगर आप कोई भी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आप क्रेडिट कार्ड की लिमिट की लगभग 40 से 80 प्रतिशत तक की रकम निकाल सकते हैं. इसमें ब्याज दर लगभग 2 से 3.5 प्रतिशत लगता है. क्रेडिट कार्ड से मिनटों में रकम मिल जाती है, लेकिन  ट्रांजेक्शन फीस के रूप में 2.5 से 3 प्रतिशत चार्ज चुकाना पड़ता है. आपने जिस दिन से रकम निकाली है, उस दिन से ब्याज लगना चालू हो  जाता है.

ये भी पढ़ें: मिनटों में लें 10,000 रुपये से 60,000 रुपये तक का लोन

English Summary: many easy ways to take a bank loan
Published on: 08 January 2020, 10:13 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now