Mahindra Tractor Sales Report January 2024: भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी जनवरी 2024 की कुल बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए है. कंपनी ने अपनी इस रिपोर्ट में घरेलू, निर्यात और कुल बिक्री रिपोर्ट साक्षा की है. जारी किए आकड़ों के अनुसार, महिंद्रा ट्रैक्टर्स को जनवरी 2024 की घरेलू बिक्री में 17% और निर्यात बिक्री में 25% की भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है.
आये कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जाने महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2024 में कितने ट्रैक्टरों की घरेलू और निर्यात बिक्री की है.
महिंद्रा ट्रैक्टर्स की घरेलू बिक्री
महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा जारी की गई सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने जनवरी 2024 की घरेलू बिक्री में 17% की गिरावट का सामना किया है. कंपनी ने जनवरी 2024 में अपने 22,972 ट्रैक्टरों को भारत में बेचा है, जबकि जनवरी 2023 में 27,626 महिंद्रा ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री की गई थी.
महिंद्रा ट्रैक्टर्स निर्यात बिक्री
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने जनवरी 2024 में ट्रैक्टरों की निर्यात बिक्री में 25% की भारी गिरावट का सामना किया है. कंपनी ने जनवरी 2024 में अपने 976 ट्रैक्टरों की निर्यात बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1300 महिंद्रा ट्रैक्टरों को भारत से बहार बेचा गया था.
ये भी पढ़ें : बजट में केंद्र सरकार ने महिलाओं को दिया तोहफा, 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात)
जनवरी 2024 में महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा जारी की गई की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने जनवरी माह में कुल ट्रैक्टरों की बिक्री में 17% प्रतिशत की कमी का सामना किया है. कंपनी ने जनवरी 2024 में कुल 23,948 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जबकि जनवरी 2023 में 28,926 यूनिट्स बेचे गए थे.
आने वाले महीनों में बढ़ेगी ट्रैक्टर की डिमांड
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष, हेमंत सिक्का ने कहा कि, “जनवरी 2024 के दौरान हमने घरेलू बाजार में 22,972 ट्रैक्टर बेचे हैं. कृषि गतिविधियों में कमी की वजह से खुदरा बिक्री धीमी हो गई है. उन्होंने कहा कि, मौजूदा ठंड की स्थिति से गेहूं की प्रमुख फसल को मदद मिलने से रबी फसल का उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद लगाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि, बागवानी उत्पादन के अच्छे अनुमान की सरकार की घोषणा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के निरंतर समर्थन से सकारात्मक भावनाओं को मदद मिलेगी और आने वाले कुछ महीनों में ही ट्रैक्टर की मांग अच्छी रहेगी.