महारष्ट्र में पिछले कई दिनों से सियासी उठा-पटक चल रही है, जिसके चलते कांग्रेस, एनसीपी समर्थित उद्धव ठाकरे सरकार पर काले घने बादल मंडरा रहे हैं. वर्तमान में सरकार के बहुमत की अगर बात करें, तो यह लगभग अल्प मत में पहुंच चुकी है और इस अल्प मत वाली सरकार को एक और झटका लग सकता है, क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कल देर रात महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोशियारी से मुलाकात की है और साथ ही वर्तमान सरकार की फ्लोर टेस्टिंग की भी बात रखी है.
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 शीट हैं, जिसमें बहुमत पेश करने के लिए 145 शीटों की आवश्यकता होगी, लेकिन कांग्रेस, एनसीपी समर्थित उद्धव ठाकरे सरकार की मौजूदा स्थिति को देखकर लगता है कि फ्लोर टेस्ट पर अगर सरकार जाती है, तो सरकार के अल्पमत में पहुंचने की ज़्यादा सम्भावना है, क्योंकि शिवसेना के लगभग 39 विधायक बगावत करने के मूड में नज़र आ रहे हैं.
आठ निर्दलीय विधायकों ने भेजा मेल
मीडिया में मौजूद जानकारी के अनुसार आपको बता दें लगभग आठ निर्दलीय विधायकों ने फडणवीस के राजभवन पहुँचने से पहले राज्यपाल को ई- मेल भेजा था और सरकार के अल्पमत में होने की जानकारी देते हुए फ्लोर टेस्ट की भी गुजारिश की थी
नाराज़ विधायकों को आगे रखा जा सकता है
मीडिया में मौजूद जानकरी के आधार पर आपको बता दें कि फ्लोर टेस्ट के संबंध में सरकार से नाराज़ विधायकों को आगे रखने की बात सामने आ रही है और साथ ही यह भी बतया जा रहा है कि जरुरत पड़ने पर बीजेपी भी साथ रहेगी.