Aaj Ka Mausam: देश के इन 3 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम? PM Kusum Yojana से मिलेगी सस्ती बिजली, राज्य सरकार करेंगे प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए तक की मदद! जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया Farmers News: किसानों की फसल आगलगी से नष्ट होने पर मिलेगी प्रति हेक्टेयर 17,000 रुपये की आर्थिक सहायता! Rooftop Farming Scheme: छत पर करें बागवानी, मिलेगा 75% तक अनुदान, जानें आवेदन प्रक्रिया भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ महिलाओं के लिए तंदुरुस्ती और ऊर्जा का खजाना, सर्दियों में करें इन 5 सब्जियों का सेवन ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक Wheat Farming: किसानों के लिए वरदान हैं गेहूं की ये दो किस्में, कम लागत में मिलेगी अधिक पैदावार
Updated on: 16 January, 2019 6:00 PM IST

मध्य प्रदेश में दाल मिलों की आधुनिक टेक्नोलॉजी की मशीनों और मशीनरी पार्ट्स का तीन दिवसीय महाकुंभ आयोजित किया जाएगा. ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के तत्वाधान में 8 से 10 फरवरी तक इंदौर के लाभ-गंगा कन्वेंशन सेन्टर, में यह आयोजन होगा. 'ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन'  के अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल व सचिव दिनेश अग्रवाल ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश के अनेक राज्यों से दाल मिल बंधुओं आने की सहमति दी है.

दाल एवं अनाज आदि मशीनरियों की लगभग 125 से अधिक नेशनल एवं इंटरनेशनल कपंनियां भाग लेने इंदौर आ रही हैं. जिसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी की मशीनों का डेमो (प्रदर्शन) भी किया जाएगा. देश के अन्य राज्यों जैसे - महाराष्ट्र (पूना), कर्नाटक (बैंगलोर), दिल्ली (नोएडा), कोयंबटूर, कोच्चीन, गुजरात- अहमदाबाद, राजकोट, सिद्धपुर, पंजाब- लुधियाना, चंडीगढ़ सहित अनेक शहरों से बड़ी संख्या में कपंनियां भाग ले रही हैं. देश के बाहर से कलर सॉर्टेक्स की लगभग 10 कपंनियां भाग लेंगीं. जिसमें स्पेन से सायलोज स्टोरेज सिस्टम भंडारण, चाइना कलर साटेज मशीन व फ्लोअर मिल, टर्की से फ्लोअर मिल एवं दाल मिल मशीनरी की कंपनी, कोरिया की कलर सॉर्टेक्स बनाने वाली कंपनी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- बेसन पैकिंग कर आत्मनिर्भर बने

दाल मिल प्लांट बनाने वाली लगभग 19 कंपनियां हैं. जिसमें ताइवान की दाल मिल ड्रायर निर्माता कंपनी समेत विदेशी कंपनियां इस एग्जीविशन में भाग ले रहीं हैं. इनके अतिरिक्त भारत की अनेक कंपनियां अपनी सर्वश्रेष्ठ मशीनें लेकर आ रहीं है.

-फ्लोअर मिल की लगभग 8 कंपनियां हैं.

-ड्रायर बनाने वाली लगभग 3 कंपनियां आ रहीं हैं.

-भडांरण के लिए सायलोज बनाने वाली लगभग 3 कंपनियां है.

-बल्क पैकेजिंग मशीन की लगभग 4 कंपनियां रहेंगी.

-पाऊच पैकेजिंग, बेग सहित लगभग 4 कंपनियां आएगीं.

-वाइब्रो स्क्रीन एवं मेनगेट की लगभग 5 कंपनियां हैं

-ट्रक लोडर मशीन की कंपनियां भाग ले रहीं हैं.

-एयर कम्प्रेशर की लगभग 5 तथा मक्का क्रेशर मशीन की कंपनियां भी है.

-क्लिनिंग करने की मशीनों की लगभग 6 कंपनियां हैं.

-गियर बॉक्स की लगभग 3 तथा सीड (बीज) क्लिनिंग की लगभग 4 कंपनियां रहेंगीं.

-लेब इक्यूपमेंट्स (माइष्चर मीटर) की लगभग 4 कंपनियां भाग ले रहीं हैं.

-इसके अतिरिक्त और भी अनेक कंपनियों के आने की उम्मीद है.

-बारकोडिंग मशीन बनाने की कपंनी ने आने की सहमति दी है.

-तोल-काँटा बनाने वाली मशीन

-आधुनिक टेक्नोलॉजी की बेग सिलाई मशीन

-मसालों की पिसाई करने वाली मशीनों की निर्माता कंपनियां भी भाग ले रहीं हैं.

English Summary: Maha Kumbha of modern machines and machinery parts will be in Indore
Published on: 16 January 2019, 06:02 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now