भारत देश-विदेश में कृषि क्षेत्र (Agricultural Sector) के हर एक स्तर पर अपनी अलग पहचान बना रहा है. इस कड़ी में देश के विभिन्न राज्यों का भी भरपूर सहयोग है. हाल ही में राजस्थान ने कृषि क्षेत्र व पशुपालन में नंबर 1 का स्थान प्राप्त किया था. वहीं अब मध्य प्रदेश भी कृषि क्षेत्र में तेजी से आगे आ रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश गेहूं, चना, मूंग उत्पादन (Wheat Gram Moong Production) में नंबर वन बनने के बाद अब सब्जियों और फलों की खेती (Cultivation of vegetables and fruits) में नंबर-1 बनने की पूरी तैयारी कर रहा है.
इस संदर्भ में कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि प्रदेश में जहां पहले गेहूं उत्पादन (Wheat Production) में देश के कई राज्यों सहित पंजाब-हरियाणा को पछाड़ा है. वहीं अब प्रदेश चना उत्पादन, गेहूं उत्पादन सहित ग्रीष्मकालीन मूंग के उत्पादन (Production of Summer Mung Beans) में भी भारत में पहले पायदान पर अपने स्थान को कायम रखा हुआ है. ऐसे में अनुमान है कि जल्द ही मध्य प्रदेश भारत में सब्जियों और फलों के उत्पादन में नंबर-1 बन सकता है और कड़ी में राज्य सरकार का पूरा सहयोग है.
इसके अलावा मंत्री पटेल का कहना है कि इजरायली कंपनी (Israeli Company) और भारत सरकार (Indian Government) के करार से मध्य प्रदेश के हरदा जिले में खिरकिया तहसील की ग्राम पंचायत बारंगा के ग्राम बोंडगांव-झाझरी के बीच 105 एकड़ में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (Center of Excellence) खुलेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इजरायली तकनीक के सहयोग से इन सभी सेंटरों में सब्जियों और फलों के उच्च गुणवत्ता वाले बीज सरलता से किसानों के लिए तैयार किए जाएंगे. ये ही नहीं इसके लिए प्रदेश के किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और साथ ही उन्होंने सब्जियों और फलों की खेती (Cultivation of vegetables and fruits) करने के साथ उच्च गुणवत्ता वाले बीज की सुविधा भी प्राप्त होगी.
ऐसा करने से प्रदेश के किसानों का उत्पादन तेजी से बढ़ेगा और सब्जियों और फलों की गुणवत्ता पहले स्थान पर अपनी जगह बनाएगी. अनुमान है कि इस स्थिति से सब्जियों और फलों का निर्यात बहुत ही अच्छा होगा. अगर निर्यात अच्छा होगा तो किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी. बताया जा रहा जितना किसान 20 एकड़ खेत से लाभ कमाते हैं, वह अब इतना एक एकड़ खेत में सब्जियों और फलों की खेती कर कमा सकते हैं. इस कार्य से मध्यप्रदेश के गांव और किसान दोनों आत्मनिर्भर बनेंगे.
ये भी पढ़ें: सेब की यह नई किस्म 25 साल तक देगी फल, मिलेगा कई गुना लाभ
सेंटर आफ एक्सीलेंस (Center of Excellence) को खोलने के लिए मंत्री पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा को आभार व्यक्त किया साथ ही उनके अनुसार प्रदेश के किसानों के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम के साथ हरदा जिले की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. यह सेंटर (Center) छोटे किसानों की आमदनी बढ़ाने में एक मील का पत्थर साबित होगा.