मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (Madhya Pradesh Professional Examination Board/MPPEB) ने राज्य के किसान कल्याण तथा विकास विभाग में पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भत्तियां कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) के पद के लिए निकाली गई हैं. बता दें कि विभाग ने कुल 863 पद पर भत्तियां निकाली हैं. इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवदेन की आखिरी तारीख 24 नवंबर तय की गई है. आइए आपको इन पदों पर भर्ती और योग्यता की पूरी जानकारी देते हैं.
पदों का विवरण
पद का नाम- वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) के पद पर सीधी भर्ती
पदों की संख्या- कुल 58 पद
योग्यता- कृषि में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या कृषि इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन
पद का नाम- वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) के पद पर सीधी भर्ती
पदों की संख्या- कुल 14 पद (संविदा कर्मी के लिए 20 प्रतिशत आरक्षित)
योग्यता- कृषि में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या कृषि इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन
पद का नाम- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर सीधी भर्ती
पदों की संख्या- कुल 614 पद
योग्यता- कृषि या उद्यानिकी में स्नातक की उपाधि
पद का नाम- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर सीधी भर्ती
पदों की संख्या- कुल 153 पद (संविदा कर्मी के लिए 20 प्रतिशत आरक्षित)
योग्यता- कृषि या उद्यानिकी में स्नातक की उपाधि
पदों के लिए आयु सीमा
-
उपयुक्त पदों पर आवेदन करने के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा होना अनिवार्य है.
-
मध्यप्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
-
सभी पदों के लिए उम्मीदवार का मध्यप्रदेश के रोजगार कार्यालय में एक्टिव रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है.
ज़रूरी जानकारी
-
इन पदों पर भत्तियों के लिए 29 नवंबर तक आवेदन पत्र में ऑनलाइन करेक्शन की जा सकेगी.
इसके अलावा भर्ती परीक्षा की संभावित तिथि 10 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 निर्धारित की गई है.