जिस देश में गाय की पूजा की जाती हो, जहाँ गाय को राजनैतिक मुद्दा के तौर पर इस्तेमाल किया जाता हो आज उस देश की हालत ऐसी हो चुकी है जहाँ गायों को दफनाने तक की जगह नहीं बची है.
पिछले तीन महीने से पूरे देश में यह मंजर देखने को मिल रहा है, लेकिन सरकार और प्रशासन की ओर से अब तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. राजस्थान की हालत ऐसी हो चुकी है कि अब विधायक विधानसभा परिसर के बहार गाय को लेकर पहुँच गए, ताकि सरकार का ध्यान इस ओर लाया जा सके.
विधानसभा परिसर के बहार गाय लेकर पहुंचे बीजेपी विधायक
अक्सर ऐसा देखा गया है कि बढ़ती महंगाई और सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए विधायक सदन के बाहर नारेबाजी करते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब बेजुबान के लिए आवाज उठाते हुए सदन के बाहर कुछ ऐसा देखा गया.
वहीँ दूसरी ओर राज्य सरकार को घेरते हुए भाजपा विधायक 19 सितंबर को विधानसभा परिसर के बाहर एक गाय ले आए, ताकि राज्य सरकार का ध्यान इस ओर किया जा सके.
गाय भी है राजस्थान सरकार से नाराज!
राजस्थान विधानसभा का सातवां सत्र सोमवार को फिर से शुरू हो गया. आपको बता दें कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश सिंह रावत 19 सितंबर को विधानसभा परिसर के बाहर बढ़ने लगे, लेकिन रास्ते में ही मीडिया के लोगों ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान शोर इतना बढ़ गया कि गाय वहां से भाग निकली. ऐसे में राज्य सरकार पर तंज कसते हुए विधायक ने कहा देखो 'गौ माता' भी सरकार से नाराज है.
उन्होंने सरकार से इस बीमारी से पीड़ित गायों की देखभाल के लिए दवाओं और टीकों की मांग की है. साथ ही अन्य सुविधा भी गायों को दी जाए इसकी भी मांग सरकार से की है.
ये भी पढ़ें: Lumpy Skin Disease: लम्पी रोग का बढ़ता प्रकोप, जानिए राज्यों में मरने वाले पशुओं का आंकड़ा
ट्रैक्टर भर के लेजाया जा रहा गौ शव
राजस्थान के कई इलाकों से दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जहाँ ट्रैक्टर भर कर गाय के शव को ठिकाने लगाया जा रहा है. बेजुबान की इस हालत पर आज पूरा देश चिंतित है. लोग दूध पीने से भी डर रहे हैं. अब देखना यह है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस पर क्या फैसला लेती है.