अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम भी लोगों की जेब पर असर डाल रहे हैं. देखा जाए, तो पिछले कुछ महीनों से LPG सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2020-21 में 14.2 किलो वाला घरेलू सिलेंडर के दाम इतने अधिक नहीं थे, जितने की अभी साल 2022 के समय में है. हाल ही में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में फिर से 50 रुपए तक की वृद्धि की गई है, लेकिन उज्जवला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों के लिए गैस सब्सिडी मिलती रहेगी.
LPG सिलेंडर की कीमत (lpg cylinder price)
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपभोक्ता को 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी के सिलेंडर के लिए लिए 1053 रुपए देने पड़ रहे हैं. यही कीमत मुंबई में भी LPG सिलेंडर की बनी हुई है. जबकि वहीं कोलकाता के उपभोक्ता के लिए यह 1079 रुपए और चेन्नई में 10.68.50 रुपए तक है, लेकिन अगर आप उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं, तो आपको LPG गैस सिलेंडर 853 रुपए में दिया जाएगा.
अन्य राज्यों में LPG सिलेंडर की कीमत (LPG cylinder price in other states)
राज्यों का नाम |
LPG सिलेंडर की कीमत |
अमृतसर |
1085 रुपए |
हरिद्वार |
1068 रुपए |
आगरा |
1066 रुपए |
रांची |
1111 रुपए |
वाराणसी |
1117 रुपए |
कोलकाता |
1,079 रुपए |
लखनऊ |
1,091 रुपए |
जयपुर |
1,057 रुपए |
पटना |
1,143 रुपए |
इंदौर |
1,081 रुपए |
अहमदाबाद |
1,060 रुपए |
पुणे |
1,056 रुपए |
गोरखपुर |
1115 रुपए |
भोपाल |
1059 रुपए |
ऐसे करें LPG गैस सब्सिडी चेक (How to check LPG gas subsidy)
अगर आप उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं और आप अपनी गैस की सब्सिडी को चेक करना चाहते हैं कि कहीं आपकी सब्सिडी कम तो नहीं आ रही है. इसलिए आपको सबसे पहले www.mylpg.in वेबसाइट पर जाना होगा.
-
जहां आपको दाई तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो दिखाई देगी.
-
इसके बाद आपको अपनी सर्विस प्रोवाइडर गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करना होगा.
-
जिसके बाद आपके सामने गैस सेवा प्रदाता का पेज खुल जाएगा.
-
इसके बाद आप दाईं ओर साइन-इन और न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
अगर आपकी पहले से ही इसमें आईडी बनी है,तो आप सरलता से लॉगिन कर सकते हैं. यदि आईडी पहले से नहीं बनी है, तो आप वेबसाइट में नए उपयोगकर्ता पर क्लिक करें.
-
अपनी आईडी लॉगिन करने के बाद आपको राइट साइड View Cylinder Booking History के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
ऐसा करते ही आप अपनी स्क्रीन पर सब्सिडी की राशि आपने खाते में देख सकते है कि आपको कितनी सब्सिडी मिली है और कब-कब मिली है.
-
इसके द्वारा आप सब्सिडी के पैसा नहीं मिलने की शिकायत भी सरलता से दर्ज करवा सकते हैं.
-
ये ही नहीं आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.