कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा घातक बताई जा रही है. आलम यह है कि लगातार बढ़ते संक्रमण के मामले अपने पूर्ववर्ती रिकॉर्डों को ध्वस्त करते जा रहे हैं. हर दिन टूटते रिकॉर्ड से लोगों के बीच हड़कंप का माहौल है. इस बीच सरकार ने कोरोना के बढ़ते कहर पर ब्रेक लगाने के लिए कहीं नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) तो कहीं साप्ताहिक लॉकडाउन लगा रही है, मगर कोरोना का रूख लगातार विकराल होता जा रहा है. इस बीच लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार लॉकडाउन लगाएगी?
हालांकि, इसे लेकर अंतिम तौर पर तो कुछ खास नहीं कहा जा सकता है. वहीं, केजरीवाल सरकार साफ कर चुकी है कि अगर आगामी दिनों में कोरोना से हालात बिगड़े, तो फिर लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा सकता है. बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस बयान से लोगों में खौफ का माहौल है.
वहीं, देश के सबसे बड़े सूबों की फेहरिस्त में शुमार उत्तर प्रदेश में लगातार संक्रमण के मामले अपने चरम पर पहुंचते जा रहे हैं, जिसे लेकर लोगों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगने को लेकर खौफ आ चुका है, जिसे लेकर आज सीएम योगी ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा, 'आलाधिकारी किसी गलतफहमी में न रहे, प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा.
स्वास्थ्य व्यवस्था दुरूस्त रखें
इसके साथ ही CM योगी ने प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग में अपने सभी लावलश्कर को दुरूस्त करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरूस्त रहनी चाहिए की किसी भी अस्पताल में मरीजों का दबाव न बढ़े.
हमें जीवन भी बचाना है और जीविका भी
सीएम योगी ने लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए साफ कह दिया है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारा जीवन भी बचा रहे और जीविका भी बची रहे. किसी को कोई क्षति न पहुंचे. हमारा आर्थिक पहिया दुरूस्त रहे. यह हमें सुनिश्चित करना होगा. हमारे द्वारा बरती गई कोई भी लापरवाही हम पर भारी पड़ सकती है, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि लोग कोरोना के नियमों के प्रति संजीदा रहे.