हर कोई चाहता अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना ताकि उन्हें कभी किसी चीज की दिक्कत न हो तो यही देखते हुए. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने एक ऐसी स्कीम शुरू की है. जिससे आप अपने बच्चे का भविष्य अभी से सुरक्षित करना शुरू कर सकते है बिना किसी दिक्कत से. इस स्कीम को बिमा निगम ने मुख्य रूप से बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है. जिसका नाम एलआईसी 'न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान' रखा है. आइये जानते है इस 'न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान' स्कीम के बारे में
इस पॉलिसी की कुछ महत्वपूर्ण बातें
अगर आप इस बीमा पॉलिसी को अपने बच्चे के लिए लेना चाहते है तो इसके लिए न्यूनतम आयु 0 वर्ष निर्धारित की गई है.
इस बीमा पॉलिसी को लेने की अधिकतम आयु 12 वर्ष निर्धारित की गई है
इसमें आप न्यूनतम बीमा राशि 1,00,00 रुपये तक रख सकते है.
इसके साथ ही अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं रखी है.
इसमें प्रीमियम वेवर बेनिफिट (Premium waver Benefit) राइडर ऑप्शन भी उपलब्ध है.
मनी बैक इंस्टॉलमेंट (Money Back Installment) - इसमें न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान पॉलिसी लेने वाले धारक को 18 से 22 वर्ष की उम्र पूरी हो जाने पर सम एश्योर्ड (Sum Assured) का 20 प्रतिशत पैसे मिलेगा.
मैच्युरिटी बेनिफिट (Maturity Benefit) - इस पॉलिसी में मैच्योरिटी के समय (अगर बीमाधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान ही मृत्यु नहीं होने पर) लेने वाले को बीमा राशि का बचा हुआ 40 प्रतिशत बोनस भी इसके साथ मिलेगा.
डेथ बेनिफिट (Death Benefit ) - अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो निगम बीमा राशि के अलावा निहित साधारण प्रत्यावर्ती बोनस के साथ -साथ अंतिम अतिरिक्त बोनस (last extra bonus ) भी दिया जाता है.