केंद्र और राज्य सरकार के कई विभागों में सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर है. दरअसल सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स,पोस्ट-ग्रेजुएट्स पास वालों तक के लिए भर्तियां निकाली है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.तो आइए जानते है विभागों व पदों संबंधित पूरा विवरण :
ग्रामीण डाक विभाग में भर्ती
पदों की कुल संख्या (Total No.of Posts)- 3,262
पदों के नाम (Name of Posts)- ग्रामीण डाक सेवक
केटेगरी निर्धारित पद (Category wise Posts)
Gen-1527 पोस्ट
OBC- 348 पोस्ट
SC-544 पोस्ट
ST-468 पोस्ट
PWD-87 पोस्ट
EWS-278 पोस्ट
नौकरी का स्थान (Job Location) - राजस्थान (Rajasthan)
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा (Education Eligibility and Age Limit)
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को स्थानीय भाषा और कम्प्यूटर का ज्ञान होना भी जरूरी है. इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है. हालांकि, इसमें कई वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र में छूट भी दी गई है.
मासिक वेतन (Monthly Salary)
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपए प्रति माह से लेकर 14,000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क (Application Fees)
इसके लिए UR/OBC/EWS वर्ग के पुरुष (Male) उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान करना होगा.
महिलाओं और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री होगा.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसके लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त किए अंकों के मेरिट के आधार पर ही होगा.
आवेदन कैसे करें (How to Apply)
- उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट (http://appost.in/gdsonline) लॉगइन करें.
-फिर होमपेज पर बाईं तरफ मौजूद Rajasthan (Cycle II - 3262 Posts) लिंक पर क्लिक करने पर नियुक्ति का विज्ञापन खुलेगा. विज्ञापन से अपनी योग्यता जांचें.
-ऑनलाइन आवेदन के लिए Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें.
UPPCL में निकली सरकारी भर्ती
पदों की कुल संख्या (Total No.of Posts)- 30 पोस्ट
पदों का नाम (Name of Posts): लेखा अधिकारी (Accounts Officer)
नौकरी का स्थान (Job location) - उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh)
आयु सीमा (Age limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसके लिए उम्मीदवारों का चयन (Selection) लिखित परीक्षा (Written Exam)और साक्षात्कार (Interview)के आधार पर तय किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
सबसे पहले उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और दिए गये दिशा-निर्देशों के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करें. आवेदन पूरा हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर आने वाली चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें.
राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड में निकली भर्ती
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या - 186 पोस्ट
नौकरी का स्थान (Job location) - मुंबई
पदों का नाम (Name of Posts):
प्रबंधन प्रशिक्षार्थी (Management Trainee)
रोजगार प्रकार - पूर्णकालिक (Full Time)
शैक्षिक योग्यता: आवेदकों के पास केमिकल / मैकेनिकल / इंस्ट्रूमेंटेशन / इलेक्ट्रिकल में बीई या बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
सैलरी: इन पदों के लिए उम्मीदवार की मासिक सैलरी 40,000-1,40000 रुपए तय की गई है.
आयु सीमा : 25 वर्ष
संचालक प्रशिक्षु (Operator Trainee)
रोजगार प्रकार - पूर्णकालिक (Full Time)
रिक्ति की संख्या - 125 पोस्ट
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवारों के पास B.Sc (रसायन विज्ञान) की फुल टाइम डिग्री होनी चाहिए.
सैलरी : इन पदों के लिए उम्मीदवार की मासिक सैलरी 22,000-60000 तय की गई है.
आयु सीमा - 27 वर्ष
इंजीनियर (Engineer)
रोजगार प्रकार - पूर्णकालिक (Full Time)
पदों की कुल संख्या - 10 पोस्ट
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास बी.ई. UGC या AICTE द्वारा अनुमोदित संस्थान सेTech या B.Sc इंजीनियरिंग (केमिकल) की डिग्री होनी चाहिए.
सैलरी : इन पदों के लिए उम्मीदवार की मासिक सैलरी 40000-140000 तय की गई है.
आयु सीमा - 35 वर्ष
अफ़सर (Officer)
रोजगार प्रकार - पूर्णकालिक (Full Time)
पदों की कुल संख्या - 10 पोस्ट
शैक्षिक योग्यता: आवेदक के पास पूर्णकालिक यूजीसी मान्यता प्राप्त विज्ञान या इंजीनियरिंग या कृषि स्नातक की डिग्री होना चाहिए
सैलरी : इन पदों के लिए उम्मीदवार की मासिक सैलरी 40000-140000 रुपए तय की गई है.
आयु सीमा - 32 वर्ष
सहायक अधिकारी (Assistant Officer)
रोजगार प्रकार - पूर्णकालिक (Full Time)
पदों की कुल संख्या - 14 पोस्ट
शैक्षणिक योग्यता: आवेदक के पास यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त बी.टेक होना चाहिए व कृषि या कृषि स्नातक में न्यूनतम चार साल की अवधि होनी चाहिए.
सैलरी : इन पदों के लिए उम्मीदवार की मासिक सैलरी22,000-60,000 रुपए तय की गई है.
आयु सीमा - 28 वर्ष
आवेदन कैसे करें
इन पदों पर आवेदन करने के लिए, आरसीएफ की आधिकारिक वेबसाइट - https://www.rcfltd.com पर जाएं और पदों सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही भर्ती अनुभाग के तहत, उस पद का चयन करें जिसपर आप आवेदन करना चाहते हैं फिर विवरण को ध्यान से भरें और फॉर्म जमा करें आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2020 है.