अगर आप सरकारी नौकरी के तलाश में लगे हैं, तो अपके लिए एक अच्छा अवसर सामने आया है. दरअसल नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण
पद का नाम (Name of Post)
-
एग्जीक्यूटिव (Executive)
-
सीनियर एग्जीक्यूटिव (Senior Executive)
शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibility)
एग्जीक्यूटिव (कमर्शियल) (Executive (Commercial)
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ न्यूनतम 60 फिसद अंकों से पास होना जरूरी है. इसके साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM)/ एमबीए (MBA) भी जरूरी है.
ओएंडएम के लिए एग्जीक्यूटिव (कंस्लटिंग) (Executive (Consulting) for O&M)
इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल या पावर इंजीनियरिंग में बीई/बी.टेक डिग्री के साथ न्यूनतम 60 फिसद अंकों के साथ पास होना जरूरी है.
प्रॉजेक्ट मॉनिटरिंग के लिए एग्जीक्यूटिव (कंस्लटेंसी) (Executive (Consultancy) for Project Monitoring)
इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फिसद अंकों के साथ किसी भी विषय में बीई/बी.टेक में पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट/ एमबीए में डिप्लोमा भी होना जरूरी है.
एग्जीक्यूटिव (बिजनेस एनालिस्ट) (Executive (Business Analyst)
इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कपास न्यूनतम 60 फिसद अंकों के साथ बिजनेस एनालिटिक्स/बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स होना बेहद जरूरी है.
सीनियर एग्जीक्यूटिव (सोलर) (Senior Executive (Solar)
इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 60 फिसद अंकों के साथ किसी भी विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है.
सीनियर एग्जीक्यूटिव (Senior executive)
इस पद के लिए ICSI का सदस्य होना जरूरी है. इस पद का आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कम्युनिकेशन एडवरटाइजिंग एंड कम्युनिकेशन मैनेजमेंट / पब्लिक रिलेशंस / मास कम्युनिकेशन / जर्नलिज्म की डिग्री होना अनिवार्य है.
मासिक वेतन (Monthly Salary)
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम 71,000 रुपए प्रति महीने सैलरी दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन? (How to Apply)
सबसे पहले उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट ntpc.co.in पर जाएं और दिए गये दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 6 अगस्त, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.