ICAR- नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेज (NBPGR) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 जून, 2020 तक या फिर उससे पहले निर्धारित प्रारूप में पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे.
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (Total Posts) - 11
पदों का नाम (Name of Posts) :
रिसर्च एसोसिएट III - 2 पद
प्रोजेक्ट एसोसिएट - 5 पद
साइंटिफिक एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट / फील्डवर्कर - 4 पद
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख : 15 जून, 2020
शैक्षणिक योग्यता (Education Eligibility)
प्रोजेक्ट एसोसिएट (Project Associate) - इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर/बॉटनी/मॉलिक्यूलर बायोलॉजी/लाइफ साइंस में मास्टर्स डिग्री के साथ बायो-इन्फार्मेटिक्स/बायो-टेक्नोलॉजी में समकक्ष डिग्री होनी अनिवार्य है.
साइंटिफिक एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट/फील्डवर्कर- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी अनिवार्य है.
आयु सीमा (Age Limit)
रिसर्च एसोसिएट III (बायोइनफॉरमैटिक्स), रिसर्च एसोसिएट III (डेटाबेस, वेबसाइट और मोबाइल ऐप) और प्रोजेक्ट एसोसिएट- I (NBPGR & DBT) - 35 वर्ष निर्धारित की गई है.साइंटिफिक एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट / फील्डवर्कर- 50 वर्ष निर्धारित की गई है.यह ध्यान दिया जाना है कि ऊपरी आयु सीमा महिलाओं / एससी / एसटी / ओबीसी के लिए भारत सरकार / डीएसटी / डीबीटी / आईसीएआर मानदंडों के अनुसार छूट योग्य है.
आवेदन कैसे करें? (How to Apply)
योग्य उम्मीदवारों अपना आवेदन संलग्न प्रोफार्मा में भेजें.अपने मूल दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी rakesh.singh2@icar.gov.in पर ईमेल के माध्यम से भेजनी होगी और 15 जून, 2020 तक singhnbpgr@yahoo.com आईडी पर कॉपी भेजनी होगी.उम्मीदवारों आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें.
ये खबर भी पढ़े: Government Recruitment 2020:फॉरेस्ट गार्ड, फॉरेस्टर, ड्राइवर समेत कई पदों पर निकली भर्तियां, ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन