सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तालाश में लगे युवाओं के लिए असम कृषि विश्वविद्यालय (AAU) ने पदों पर भर्ती निकाली है जिसका ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. इसके लिए योग्य व् इच्छुक व्यक्ति 07 जून, 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk -in -interview ) में शामिल हो सकते हैं.
पदों का पूरा विवरण
पदों का नाम (Name of Post)
-
साइंटिफिक असिस्टेंट (Scientific Assistant)
-
फील्ड असिस्टेंट (Field Assistant)
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
इन पदों के लिए कोई भी ग्रेजुएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकता है. उम्मीदवार पूर्व विशेषज्ञता के साथ स्नातक (Graduate) होना चाहिए. इसके अलावा, चावल अनाज गुणवत्ता प्रयोगशाला कार्य खेत और प्रयोगशाला में चावल के पौधों को उगाना और उनका रखरखाव करना आना चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
इन पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू (Work -in - interview ) की तिथि 07 जून, 2021 निर्धारित की गई है.
आयु सीमा (Age Limit)
इसके लिए उम्मीदवार की आयु अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
मासिक वेतन (Monthly Salary)
इसके लिए उम्मीदवार का मासिक वेतन 18,000 रुपये प्रति माह निर्धारित किया गया है.
आवेदन कैसे करें? (How to Apply)
इसके लिए पात्र और इच्छुक व्यक्ति 07 जून 2021 को वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं. आवेदक विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र के साथ मुख्य वैज्ञानिक, आरएआरएस, एएयू, उत्तरी लखीमपुर, असम को संबोधित अपना आवेदन (हार्ड कॉपी) लाएं.
भाग IX का असम राजपत्र हाल ही में ली गयी पासपोर्ट आकार के फोटो और प्रासंगिक प्रमाण पत्रों (Relevant certificates ) की फोटोकॉपी और आयु, योग्यता, अनुभव आदि के समर्थन में अन्य प्रशंसा पत्र के साथ, वॉकिंग इंटरव्यू के दिन यानी 07 जून 2021 को सुबह 10:00 बजे. कृपया सब्जेक्ट लाइन में पद का नाम और प्रोजेक्ट कोड का उल्लेख करें.
सत्यापन के उद्देश्य से आवेदक को साक्षात्कार (Interview ) के समय सभी जरूरी प्रमाण पत्र लाने होंगे.
साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने के लिए कोई टीए/डीए स्वीकार्य नहीं किया जायेगा.
चयनित उम्मीदवारों को प्रस्ताव प्राप्त होने पर तुरंत ड्यूटी ज्वाइन (Duty Join) करनी होगी. इस मामले में किसी भी प्रकार की अंतरिम पूछताछ, पत्राचार, संचार पर विचार नहीं किया जाएगा.