NSC की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान के बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 18 February, 2022 5:37 PM IST
लेबर कार्ड और ई-श्रम कार्ड में अंतर

लेबर और श्रम दो ऐसे शब्द हैं, जिनका इस्तेमाल हम एक समान्य वस्तु को दर्शाने के लिए करते हैं. ऐसे में अगर हम कहीं यह दो शब्द एक साथ देख लें, तो हम अक्सर दोनों को एक समान मान लेने की गलती कर बैठते हैं. ऐसा ही कुछ तब देखा गया, जब सरकार ने लेबर कार्ड और श्रम कार्ड योजना लागू की,  जिसे कई लोगों नें एक समान मान लिया.

हालांकि मतलब में ज्यादा अंतर नहीं हैं, लेकिन अगर सरकार की योजनाओं की बात करें, तो दोनों एक दूसरे से  विपरीत हैं. ऐसे में आज हम बात करेंगें कि आखिर लेबर कार्ड और श्रम कार्ड में अंतर क्या है?

लेबर कार्ड क्या है? (What is Labor Card?)

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने पांच योजनाओं की शुरुआत की है, जिसके तहत मजदूरों को उनकी आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सके. वहीँ इन योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को तभी मिल सकेगा, जब उनके पास लेबर कार्ड होगा. वहीं श्रम विभाग ठेका मजदूरों की पहचान के लिए उनका पंजीकरण कर लेबर कार्ड बनता है, ताकि समय और योजना की अवधि रहते किसानों को योजना का लाभ मिल सके. आपको बता दें कि श्रम विभाग की ओर से निशुल्क लेबर कार्ड बनाया जा रहा है. लेबर कार्ड बनते ही मजदूर का दुर्घटना बीमा हो जाएगा. इसके लिए उन्हें किसी तरह का अंशदान नहीं करना पड़ेगा.

लेबर कार्ड के फ़ायदे (Benefits of labor card)

  • बीमा के तहत यदि दुर्घटना में मौत होती है, तो एक लाख रुपए, सामान्य मृत्यु की स्थिति में 30 हजार रुपए, आंशिक अपंगता पर 37,500 रुपए, पूर्ण अपंगता पर 75,000 रुपए मिलेंगे.

  • निबंधित असंगठित कर्मकार के दो बच्चों को कक्षा नौ से 12वीं तक, आईटीआई या पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत रहने पर 1200 रुपए प्रतिवर्ष छात्रवृति दो किस्तों में मिलेगी.

  • दुर्घटना में घायल होने के पश्चात कम से कम पांच दिनों तक अस्‍पताल में भर्ती रहने की स्थिति में 5000 रुपए तक की चिकित्सा सहायता मिलेगी.

  • असाध्य रोगों से ग्रसित होने पर जिला स्तरीय मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर पूर्ण चिकित्सीय खर्च दिया जाएगा.

  • न्यूनतम मजदूरी का भुगतान होगा.

  • 18 से 55 आयु वर्ग के निबंधित असंगठित कामगार द्वारा वर्ष में 1000 रुपए अंशदान देने पर उनके पेंशन खाते में 1000 रुपए केन्द्र सरकार जमा करेगी.

तो ये था लेबर कार्ड और उससे जुड़ी जानकारी और फ़ायदे. चलिए आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं श्रम कार्ड और उसके फायदों के बारे में.

ई-श्रम कार्ड और उसके फ़ायदे (E-Shram Card and its Benefits)

ई-श्रम कार्ड केवल असंठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है. लिहाजा ईपीएफओ या ईएसआईसी के मेंबर, ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए सरकार ने इसी साल ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की. दरअसल, सरकार का मुख्य मकसद ऐसे लोगों के बारे में जानकारी हासिल करना था, जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं. साथ ही उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. वहीं प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे लोगों के लिए ई-श्रम कार्ड योजना लागू की गई है.

ई-श्रम कार्ड के फ़ायदे (Benefits of E-Shram Card)

  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिक अगर ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, तो उन्हें 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट बीमा कवर मिलेगा.

  • श्रम योगी मान धन योजना का लाभ मिलेगा

  • स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिलेगा.

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा.

  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ मिलेगा.

  • अटल पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.

  • प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा.

  • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना का लाभ मिलेगा.

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ मिलेगा.

  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाओं का लाभ मिलेगा.

English Summary: Labour Card, E-Shramik Card, E-Shram Card, Benefits Of Labour Card, Government Scheme
Published on: 18 February 2022, 05:43 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now