कहते हैं कोई भी काम पूरी लगन से किया जाए, तो कामयाबी जरूर मिलती है. इसी कड़ी में किसानों के हित में काम कर रहे कृषि जागरण और उसकी टीम ने एक बार फिर साबित कर दिखाया कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है.
जिस तरह से कृषि जागरण ने किसानों के ना सिर्फ हक़ के लिए बल्कि किसानों से जुड़ी हर छोटी से छोटी, बड़ी से बड़ी बातों का ध्यान रखा है. उसको देखकर ये कहा जा सकता है कि इस मीडिया संस्थान ने अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा के साथ किया है. इतना ही नहीं, जिस चीज़ के लिए हम मीडिया संस्थान को जानते हैं, उस पायदान पर कृषि जागरण पूरी तरह से खड़ा उतरा है.
आपको बता दें कि कृषि जागरण और उसकी पूरी टीम दुनिया की चकाचौंध छोड़ कर समाज के उस वर्ग के साथ खड़ी है, जिसका सबने साथ लगभग छोड़ दिया था. अगर कृषि या किसानों की बात करें, तो यह समाज का वो हिस्सा है, जिसके बिना हम कुछ भी नहीं हैं. देश की अर्थव्यवस्था से लेकर देश की फूड सिक्योरिटी तक किसानों पर निर्भर है. ऐसे में इनके प्रति हमारी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ जाती है. इस ज़िम्मेदारी को समझते हुए कृषि जागरण और उसकी पूरी टीम ने बखूबी इसे निभाया है. इस सफलता का श्रेय कृषि जागरण और एग्रीकल्चर वर्ल्ड के एडिटर-इन-चीफ और फाउंडर M.C Dominic को जाता है. जिन्होंने इस दिशा में सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का सपना देखा था.
आज उसी का ये परिणाम है कि कृषि जागरण इस मुकाम पर पहुँच पाया है, और एक के बाद पुरस्कार अपने नाम कर रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर आज कृषि जागरण को अपने काम को पूरी निष्ठा और ज़िम्मेदारी के साथ निभाने के लिए पुरस्कृत किया गया है.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के सोलन में प्रगतिशील कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2021 (PROGRESSIVE AGRI LEADERSHIP SUMMIT 2021) का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में कृषि जागरण को भी डिजिटल मीडिया में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया है. भले ही ये पुरस्कार आज कृषि जागरण ने लिया हो, लेकिन इस पर अधिकार उन सभी किसान भाइयों का है, जिन्होंने अपना प्यार और साथ बनाए रखा है. कृषि जागरण पिछले 25 साल से जिस तरह अपना काम करता आ रहा है,आगे भी उसी तरह से करने का वादा करता है. कृषि जागरण का हर पुरस्कार हमारे देश के किसान भाइयों के नाम है. कृषि जागरण सभी दर्शकों का शुक्रगुज़ार है.
ये भी पढ़ें: प्रगतिशील कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2021 में कृषि क्षेत्र से जुड़ें इन लोगों को मिला सम्मान
बता दें कि इस मौके पर कृषि क्षेत्र से जुड़े कई दिग्गज उपस्थित थे, जिन्होंने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर इस सम्मलेन में चार चाँद लगा दी.
वहीं इस सम्मलेन में मुख्य अतिथि के तौर पर पुरुषोत्तम खोडाभाई रूपाला, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री मौजूद थे, एवं वीरेंदर कँवर, मिनिस्टर ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट हरयाणा, जय प्रकाश लाल, मिनिस्टरी ऑफ़ एग्रीकल्चर, डेयरी डेवलपमेंट एंड फिशरीज हरयाणा के साथ अन्य अतिथिगण भी उपस्थित थे.