भारतीय संस्कृति में सोने का बहुत महत्व माना जाता है, फिर चाहे घर पर किसी की शादी हो या कोई त्यौहार. जब लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे होते हैं, तब सोने को गीरवी रखते हैं, मगर कभी कबार गीरवी रखे सोने की कीमत तय समय में नहीं चुकाने पर ऋणदाता उस सोने की निलामी कर देते हैं.
इन सबसे बचने के लिए भारत के कुछ बैंक बेहद ही कम ऋण दरों पर गोल्ड लोन दे रहे हैं, आइए जानते हैं, कौन से बैंक कम ब्याज दरों में लोन दे रहे हैं...
जानें कौन सा बैंक दे रहा कम दरों पर गोल्ड लोन
फेडरल बैंक (Federal Bank) 6.99 फीसदी की ब्याज दर पर देश के सभी बैंको में से सबसे सस्ता गोल्ड लोन अपने ग्राहकों को मुहैया करा रहा है.
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक होने के नाते एसबीआई ने (SBI) 7 फीसदी के साथ गोल्ड लोन पर ब्याज दर निर्धारित की है.
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) में भी 7 फीसदी की ब्याज दर पर गोल्ड लोन दिया जा रहा है.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 7.25 फीसदी के ब्याज पर गोल्ड लोन की सुविधा दी जा रही है.
केनरा बैंक (Canara Bank) में 7.35 फीसदी की दर से गोल्ड लोन मिल रहा है.
इंडियन बैंक (Indian Bank) द्वारा 8 फीसदी पर गोल्ड लोन की सुविधा दी जा रही है.
बैंक ऑफ इंडिया (BOI) 8.40 फीसदी पर गोल्ड लोन की सुविधा दे रहा है.
कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) से 8.49 फीसदी की दर से गोल्ड लोन ले सकते हैं.
यूको बैंक (Uco Bank) से 8.50 फीसदी की दर से गोल्ड लोन मिल रहा है.
ये भी पढ़ें : Bank, Post Office या NBFC में से किस संस्था में निवेश है बेहतर, यहां जानें पूरी खबर
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 8.50 फीसदी ब्याज दर के साथ गोल्ड लोन ले सकते हैं.
बता दें कि गोल्ड लोन के तौर पर बैंको से गिरवी रखे सोने का 75 फीसदी तक फंड ले सकते हैं.