नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 6 October, 2021 3:10 PM IST
Swamitva Yojana

देश और देशवासियों के हित में लगातार नई योजनाओं पर काम और उस पर विचार करना प्रधानमंत्री और उनके मंत्री मंडल का स्वभाव रहा है. विभिन्न योजनाओं के तहत देश के कमजोर वर्ग को मजबूत बनाने का काम कर रही  मोदी सरकार ने इसी दौरान आज यानी बुधवार को मध्यप्रदेश में स्वामित्व योजना के लाभार्थियों के साथ बाचतीच करेंगे और योजना की जमीनी स्थिति का अंदाजा लगाएंगे.

इस अवसर पर पीएम मोदी 19 जिलों के 3000 गांवों में 1,71,000 लाभार्थियों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड भी वितरित करेंगे. इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. राज्य के हरदा जिले में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी डिजिटल तरीके से शामिल होंगे और दोपहर 12:30 बजे संबोधित इस विषय पर अपनी जानकारी देते हुए इसपर मौजूदा लोग और विशेषज्ञों से बात चीत करेंगे.  

क्या है स्वामित्व योजना ?

स्वामित्व योजना भी अन्य योजनाओं से मिलता जुलता है. यानि इस योजना के तहत भी ग्रामीण इलाकों के लोगों को और भी सबल और कुशल बनाने की प्रयास मोदी सरकार द्वारा की जा रही है. गांव के लोगों को आर्थिक रूप से किस तरह से मजबूत बनाया जाए, इस पर लगातार मोदी सरकार काम कर रही है. स्वामित्व योजना केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही है. इस योजना का लक्ष्य देश के गांवों में लोगों को उनकी आवासीय जमीन का मालिकाना हक देना है. केंद्र सरकार यह भी दावा कर रही है कि यह योजना ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहद मदद करेगी. 

मंत्रिमंडल के अनुसार यह योजना शहरी क्षेत्रों की तरह, ग्रामीणों की ओर से ऋण और अन्य वित्तीय लाभ लेने के लिए वित्तीय संसाधन के रूप में संपत्ति का उपयोग करने का मार्ग प्रशस्त करेगी. पीएमओ के मुताबिक इसका उद्देश्य नवीनतम सर्वेक्षण ड्रोन-प्रौद्योगिकी जैसी नई तकनीकों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय क्षेत्रों का सीमांकन करना है.

जानिए स्वामित्व योजना  के लाभ

स्वामित्व योजना  को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए देश के सभी गांवों में ड्रोन की मदद से हर संपत्ति की मैपिंग होगी. इसके बाद वहां के लोगों को उस संपत्ति का मालिकाना हक के कागज दिए जाएंगे. इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव के पिछड़े और दबे कुचले लोगों को उनका मालिकाना हक़ कागज़ात सहित लौटना है. इस योजना की शुरुआत के बाद शहरों की तरह गांव के लोग भी अपनी संपत्ति पर बैंकों से ऋण ले सकेंगे.

किसानों को फसलों की खेती के लिए अक्सर पैसों की जरुरत होती है.  उस स्थिति में उन्हें गांव के जमींदार या फिर मंडी में बैठे बिचौलियों के पास जाना पड़ता है. अधिक ब्याज पर पैसे देकर उनसे मजदूरी करवाने की प्रथा काफी पुरानी और प्रचलित है. इस स्थिति से किसानों को बाहर निकलने और उन पर हो रहे शोषण को रोकने के लिए सरकार ये कदम इस योजना के तहत उठाने जा रही है. आशा है कि आने वाले दिनों में किसानों को इससे बड़ी राहत मिलेगी.

डिजिटल प्रक्रिया से किसानों को जरुरी मदद मिलेगी यानि अगर किसी संपत्ति पर दो पक्षों के बीच विवाद होता है तो रिकॉर्ड डिजिटली होने के कारण इसे जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा. इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2021 को बजट के दौरान की थी. अब इस पर सरकार पूरी तरह से काम कर इस योजना को सफल बनाने की राह पर निकल चुकी है.

English Summary: Know what is Swamitva Yojana and how to avail benefits
Published on: 06 October 2021, 03:15 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now