राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तबीयत पिछले कुछ दिनों से नसाज़ चल रही है. इस बीच जब उन्हें बीते दिनों अचानक से सीने में दर्द उठा, तो एहतियातन बरतते हुए दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस दिल्ली (एम्स) में भर्ती करवाया गया. इस दौरान 30 तारीख की सुबह ही उनकी बाईपास सर्जरी की गई, जो कि सफल हुई है. इस बात की जानकारी खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी. इस दौरान कई मंत्रियों सहित बड़े नेताओं ने उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना और उनके जल्द ही स्वास्थ्य होने की कामना की है.
वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी जानकारी साझा करते राष्ट्रपति सचिवालय ने कहा कि चिकित्सकों का विशेष दल राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी कर रहा है. उनके स्वास्थ्य में अब सुधार देखा जा रहा है. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वास्थ्य पर कहा कि दिल्ली के एम्स में आज राष्ट्रपति की सर्जरी सफल हुई है. मैं इसके लिए डॉक्टरों का धन्यवाद करता हूं. राष्ट्रपति के हेल्थ को लेकर मैंने एम्स के डॉयरेक्टर से बात की है. मैं उनकी सलामती और जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं.
पहले आर्मी अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन
यहां हम आपको बताते चले कि पहले जब विगत 26 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सीने में दर्द उठा था, तो पहले उन्हें आर्मी अस्पताल ले जाया गया था।
लेकिन जब उन्हें समुचित उपचार नहीं मिल पाया, तो उन्हें फौरन एम्स में भर्ती करवाया गया, जहां कल उनकी सफल सर्जरी हुई है. अब उनका स्वास्थ्य दुरूस्त बना हुआ है. बहरहाल, पूरा देश राष्ट्रपति के जल्द से जल्द पूर्ण स्वास्थ्य होने की कामना कर रहा है.