यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) दिसंबर 2022 के रिजल्ट जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किए जाएंगे. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने UGC NET के परिणाम ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in के जरिए देख सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने स्कोरकार्ड को चेक करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि की जरुरत होगी. आइये जानते हैं रिजल्ट जारी होने के बाद इसे चेक करने का तरीका....
UGC NET Result 2023 कैसे करें चेक?
सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाना होगा
वेबसाइट के होमपेज पर 'UGC NET Result 2023' वाले लिंक पर क्लिक करना होगा.
अब एक लॉगिन पोर्टल खुलेगा. इसमें लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा.
इसे पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट भी करा सकते हैं.
बता दें कि दिसंबर 2022 के लिए यूजीसी नेट परीक्षा 21 फरवरी 2023 से लेकर 16 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थी. इसे पूरे देश में 663 केंद्रों पर 32 पारियों में आयोजित की गई थी. इसमें लगभग 8,34,537 उम्मीदवारों ने परीक्षा देने के लिए आवेदन किया था. ऐसे में अब जल्द ही इन उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि किसी भी वक्त नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 'UGC NET Result 2023' की घोषणा कर सकता है.
ये भी पढ़ेंः यूजीसी जल्द कराएगा नेट एग्जाम, अधिसूचना जारी!
UGC NET Result 2023 आप आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in, nta.ac.in और ntaresults.nic.in को चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको हमारी वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी अपडेट मिलती रहेगी.