छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षक बनने के लिए जरुरी डिग्री बी.एड और डीएलएड कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है, ऐसे में आज की यह खबर बी.एड और डीएलएड के छात्रों के लिए काफी बड़ी साबित हो सकती है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद् बी.एड व डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहले चरण की मेरिट लिस्ट 18 अगस्त को जारी होने जा रही है और प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत 25 अगस्त तक चलेगी. जिन सीटों पर एडमिशन होना है उनकी जानकारी 26 अगस्त को दी जाएगी और दूसरी सूची पांच सितंबर को जारी की जाएगी. इस प्रकार राज्य में बी.एड और डीएलएड के लिए प्रवेश 9 सितंबर तक होगा.
काउंसलिंग की प्रक्रिया:
बी.एड में प्रवेश लेने के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होने जा रही है और वहीं डीएलएड कोर्स की पहले चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए कोर्ट में नौकरी करने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
इस मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्र 23 अगस्त तक दाखिला ले सकते हैं. काउंसलिंग की दूसरी लिस्ट 3 सितंबर को जारी होगी और 8 सितंबर तक इसकी भर्ती प्रक्रिया चलेगी. इस प्रकार 19 अक्टूबर काउंसलिंग की तीसरी लिस्ट के साथ भर्ती प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.