दिल्ली विश्वविद्यालय एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, जिसमें ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिप्लोमा, पीएचडी जैसी कई प्रकार की पढ़ाई कराई जाती है. यह विश्वविद्यालय देश के प्रसिद्ध और नामचीन विश्वविद्यालयों में से एक है. यहां से पढ़ने के बाद लोगों की समाज में एक अलग ही पहचान होती है, लेकिन यहां पर दाखिला लेने के लिए बड़ी मशक्कत और मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि दिल्ली विश्वविद्यालय के पीजी कोर्स में दाखिला मैरिट के आधार पर दिया जाता है. हालांकि 2022-23 के इस सत्र में ग्रेजुएशन लेवल के कोर्स में भी दाखिला मैरिट के आधार पर दिया जाएगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय को दो कैंपसों में विभाजित किया गया है, जिन्हें नॉर्थ और साउथ कैंपस के नाम से जाना जाता है. दिल्ली विश्वविद्यालय के इन दो कैंपसों के अंतर्गत लगभग 80 से ज़्यादा कॉलेज आते हैं जिनमें अलग-अलग प्रकार के कोर्स की पढ़ाई कराई जाती है.
दिल्ली विश्वविद्यालय में होने वाले मास्टर्स प्रोग्राम और उसके फी स्ट्रक्चर
दिल्ली विश्वविद्यालय के मास्टर प्रोग्राम फीस की बात करें, तो ये हर फील्ड के हिसाब से अलग-अलग है और इनमें एडमिशन का प्रॉसेस भी उसी हिसाब से अलग है.
एमए (Master of arts)
दिल्ली विश्वविद्यालय या डीयू में 180 से अधिक अलग-अलग प्रकार के कोर्सेस में एमए कराया जाता है. इसके लिए दो से पांच साल तक की फीस 9 हजार से 48 हजार रुपए तक कोर्स के हिसाब से है. इसमें चयन मैरिट के माध्यम से होता है.
ये भी पढ़ें:DU Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना हुआ आसान, लॉन्च किया चैटबॉट
एमएससी(Master of arts)
दिल्ली विश्वविद्यालय या डीयू में 99 अलग-अलग प्रकार के कोर्सेस में एमएससी की डीग्री कराई जाती है. इसकी फीस 4 हजार रुपए से लेकर 70 हजार रुपए तक कोर्स के हिसाब से है. इसके लिए भी कैंडिडेट का चयन मैरिट के आधार पर लिया जायेगा.
एमकॉम( Master of commerce)
दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमकॉम 17 कोर्सेस में किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा पास करनी होगी और इसकी फीस दो साल के लिए 11 हजार से 39 हजार रुपए तक है.
एमबीए (Master of business administration)
डीयू के एमबीए कोर्स में 6 विषयों में एडमिशन लिया जा सकता है. ये पीजीडीएम के लिए भी लागू होता है. इसमें एडमिशन कैट परीक्षा के स्कोर के आधार पर होता है. इसकी फीस 20 हजार रुपए से लेकर दो लाख रुपए तक है.