Success Story: बीसीए की डिग्री लेकर शुरू किए मछली पालन, अब सालाना कमा रहे 20 लाख रुपये खुशखबरी! पीएम किसान की 18वीं किस्त हुई जारी, करोड़ों किसानों के खाते में पहुंचे पैसे धान के पुआल से होगा कई समस्याओं का समाधान, जानें इसका सर्वोत्तम प्रबंधन कैसे करें? केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक पपीता की फसल को बर्बाद कर सकता है यह खतरनाक रोग, जानें लक्षण और प्रबंधित का तरीका
Updated on: 23 December, 2022 11:54 AM IST

National farmers day 2022: भारत दुनिया भर में एक कृषि महाशक्ति के रूप में जाना जाता है और यह निश्चित रूप से हमारे किसानों के बिना संभव नहीं है. किसान जिन्हें हम अन्नदत्त भी कहते हैं. देश के किसान ही हैं जो दिन-रात काम करके हमें हमारा रोज का खाना मुहैया कराते हैं. आज का दिन इन्हीं अन्नदत्ताओं को समर्पित है. जी हां, आज यानी 23 दिसंबर को पूरे भारत में किसान दिवस (National farmers day) मनाया जाता है.

राष्ट्रीय किसान दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य?

हमारे किसानों को सम्मानित करने और उनकी सभी सेवाओं के लिए धन्यवाद देने के लिए हर साल 23 दिसंबर को भारत में किसान दिवस (राष्ट्रीय किसान दिवस) मनाया जाता है.

जैसा की साल 1965 में, जब भारत पर पाकिस्तान ने हमला किया था और खाद्यान्न की भारी कमी थी, तब हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने "जय जवान जय किसान" का नारा दिया था, जिसका उद्देश्य हमारे सैनिकों और किसानों का मनोबल बढ़ाना था.

उस वक्त भी किसान हमें भोजन उपलब्ध कराते थे और आज भी हमें अनाज उन्हीं के कामों से मिलता हैं. जब भी देश की जीडीपी नीचे होती है, तो किसान ही संतुलन बनाए रखते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि किसी को नुकसान न हो. इससे पता चलता है कि हम अपने किसानों के कितने कर्जदार हैं और हमें उन्हें कितना संजोना चाहिए.

23 दिसंबर को ही किसान दिवस क्यों मनाया जाता है?

जैसा ही हमने बताया कि हर साल 23 दिसंबर को भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और देश के किसानों को सम्मानित करने के लिए चुना गया.

दरअसल, 23 दिसंबर को किसान दिवस मनाने के लिए इसलिए चुना गया था क्योंकि इस दिन भारत के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन है, जो की प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ एक किसान नेता भी थे और भारतीय किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई कार्यक्रमों और योजनाओं को उन्होंने चलाया भी था. किसानों की प्रगती में उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई थी.

जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, चौधरी चरण सिंह ने भारतीय कृषि क्षेत्र में विभिन्न किसान बिलों को तैयार करने और लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्श वाक्य को उन्होंने अपनाया था.

ये भी पढ़ें: किसान दिवस पर कृषि जागरण का खास प्रोग्राम, आरसीएफ के निदेशक ने किसानों को किया संबोधित

परिणामस्वरूप, उन्हें आज भी लोकप्रिय किसान नेता के रूप में जाना जाता है. यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि सबसे प्रभावशाली क्षेत्र होने के बावजूद जो लोगों की भोजन की बुनियादी आवश्यकता को कम करता है, केवल कुछ ही लोग किसानों के सामने आने वाले मुद्दों के बारे में जानते हैं. लोगों के पास अन्नदत्तों के संबंध में आवश्यक जानकारी का अभाव है.

इसलिए किसान दिवस उत्सव लोगों को इन मुद्दों के बारे में शिक्षित करने के साथ-साथ किसानों को कृषि व्यवसाय के बारे में नए तथ्यों को जानने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित करता है. आज देशभर में अलग-अलग कार्यक्रमों के तहत किसानों को सम्मानित और लोगों को किसानों के महत्ता के बारे में जागरूक किया जा रहा है.  

कृषि जागरण एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आपको किसानों से जुड़े पुराने और नए हर तरीके के मुद्दे, सरकारी योजनाएं, उनकी समस्याएं और उन समस्याओं का समाधान सब मिल जायेगा. कृषि जागरण बीते 26 सालों से देश के किसानों के लिए काम करता आया हैं और आगे भी ये जारी रहेगा.

English Summary: Kisan Diwas 2022: National Farmer's Day is being celebrated across the country, know the history and importance
Published on: 23 December 2022, 12:01 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now