Basmati Rice Seeds: एनएससी की बड़ी पहल, किसान अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर कर किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं बासमती धान का बीज बिना रसायनों के आम को पकाने का घरेलू उपाय, यहां जानें पूरा तरीका 150 रुपये लीटर बिकता है इस गाय का दूध, जानें इसकी पहचान और विशेषताएं भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 24 April, 2022 12:41 AM IST
Kisan Credit Card Yojna

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)

किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है. इसी बात को मद्दे नजर रखते हुए केंद्र सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना का आरंभ किया है. जिसके तहत किसान भाई किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 300000 रुपए तक का लोन 9% ब्याज पर प्राप्त कर सकते हैं.

सरकार की तरफ से इस ब्याज पर किसान भाइयों को 2% की सब्सिडी भी दी जाती है. यानी कि किसानों को केवल 7% ब्याज पर लोन दिया जाएगा. इसका मुख्य मकसद किसानों के आर्थिक स्थिति को सुधारना है. इतना ही नहीं यदि किसान समय से लोन चुका देता है तो उसे 3% की अतिरिक्त छूट प्रदान की जाती है. 

केसीसी (KCC) योजना का लाभ और छुपी हुई जानकारी

किसानों को क्रेडिट कार्ड का लाभ मिल सके इसी उद्देश्य से राज्य सरकारें समय-समय पर केसीसी बनाने का अभियान चलाती रहती है ताकि कोई भी किसान छुट ना जाए. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर प्रदेश के किसानों के केसीसी बनाने के अभियान की शुरुआत की जा रही है. ये अभियान 24 अप्रैल 2022 यानी कल से शुरू किया जा रहा है. KCC अभियान 1 मई 2022 तक सरकार द्वारा चलाया जाएगा. इसमें ना सिर्फ किसान बल्कि किसानों के अलावा पशुपालक और मत्स्य पालक किसान भी अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं. इसके जरिये किसानों को बैंक से सस्ता ऋण भी मिल सकेगा जिसकी जानकारी ऊपर दी गयी है.

पात्र किसानों को मिलेगा केसीसी योजना का लाभ

मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में संयुक्त सचिव कृषि के.सी. पैकरा ने इस अभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को केसीसी अभियान के संबंध में भारत सरकार के कृषि विकास एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश का कड़ाई से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया है.

इस अभियान के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Saman Nidhi Yojna) के लाभार्थियों को केसीसी योजना (KCC Scheme) का लाभ दिया जाएगा. इसमें किसान केसीसी के अलावा डेयरी एवं मत्स्य पालन केसीसी को भी शामिल किया गया है.

ग्राम पंचायतों में KCC योजना का आयोजन

किसान क्रेडिट कार्ड अभियान के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 24 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा. जिसका एजेंडा पीएम किसान योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को किसान क्रेडिट जारी करने के विषय में जानकारी देना और करवाना शामिल किया गया है. ग्राम सभाओं में पटवारी, कृषि, मत्स्य पालन, पशुपालन विभाग के अधिकारी, पंचायत सचिव, सरपंचगण मौजूद रहेंगे. 

केसीसी बनाने की प्रक्रिया

राज्य सरकार की यह कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में केसीसी शिविरों में उपस्थित होकर ऐसे पीएम किसान लाभार्थियों को जिनके पास जमीन की कोई फोटो कॉपी नहीं है, उन्हें प्रति उपलब्ध कराई जाए ताकि kcc प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना आ सके. कृषि विभाग का मैदानी अमला भी अपने क्षेत्र के ऐसे किसान जिन्होंने केसीसी का लाभ प्राप्त नहीं किया है, उनसे संपर्क कर अभियान के तहत योजना का लाभ दिलाया जाएगा. 

किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाला लाभ और जानकारी

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को कई लाभ सरकार द्वारा दिया जाता है. वह लाभ कुछ लाभ इस प्रकार से हैं- 

  • केसीसी योजना के तहत किसान बैंक से 5 लाख रुपए तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं.

  • केसीसी योजना के तहत दिए जाने वाले ऋण पर किसानों को ब्याज सहित अन्य चीजों पर छूट प्रदान की जाती है.

  • किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लिए गए ऋण पर 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लगता है.

  • केसीसी कार्ड के जरिये लिए गए ऋण का भुगतान यदि किसान निर्धारित अवधि से पहले कर देते हैं तो ऐसे किसानों को सरकार की ओर किसान द्वारा ली गई ऋण राशि में 3 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है.

  • इसके साथ ही किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज दर की राशि से केवल 4 प्रतिशत के रूप में ब्याज का भुगतान करना होता है.

केसीसी से फसली ऋण के अलावा इन चीजों पर भी मिलेगा ऋण

किसान केसीसी पर फसली ऋण के अलावा अन्य कार्यों के लिए भी ऋण ले सकते हैं. बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 4 जुलाई 2018 में परिपत्र जारी किया, जिसमें यह स्पष्ठ करते हुए कहा गया कि इस योजना का उद्देश्य किसानों व्यक्तिगत/ संयुक्त उधार कर्ताओं जो स्वयं किसान हैं, काश्तकार किसान, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार, स्वयं सहायता समूहों या काश्तकार किसानों, बटाईदारों आदि सहित किसानों के संयुक्त देयता को उनकी खेती और अन्य जरूरतों के लिए लचीली और सरल प्रक्रिया के साथ एकल खिडक़ी के तहत बैंकिंग प्रणाली से पर्याप्त समयवद्ध सहायता प्रदान करना है.

केसीसी बनवाना हुआ निशुल्क

केंद्र सरकार के निर्देश पर इंडियन बैंकर एसोसिएशन ने केसीसी बनाने की सभी प्रक्रिया जैसे, प्रोसेसिंग फीस, इंस्पेक्शन, लेजर फोलियो, रिनुअल फीस और नए केसीसी जारी करने के लिए सभी अन्य सर्विस चार्ज को किसानों के लिए मुफ्त कर दिया गया है. इस तरह किसानों को केसीसी बनवाने के लिए अब किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

मछलीपालक और पशुपालक को केसीसी के तहत कितना मिलेगा लोन

किसानों को कृषि कार्य और कृषि से जुड़ी अन्य कामों के लिए 3 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है. जबकि मछलीपालक और पशुपालकों को KCC योजना के तहत 2 लाख रुपए तक ऋण मिल सकता है.

केसीसी बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

केसीसी या किसी भी योजना का लाभ तभी मिल सकता है जब आप उसके लिए पात्र हों. ऐसे में KCC बनवाने के लिए किसानों को भी अपनी पात्रता स्तापित करनी होगी. जिसके लिए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है.

KCC बनवाने के लिए मुख्य रूप से खेती के कागजात, निवास प्रमाण पत्र और एक शपथ पत्र की आवश्यकता होगी जिसमे यह लिखा हो कि आपका किसी और बैंक में लोन बकाया तो नहीं है. अगर ऐसा पाया जाता है तो आप KCC योजना के पात्र नहीं माने जाएँगे और आपको इस योजना का लाभ भी नहीं मिल सकेगा. 

English Summary: Kisan Credit Card Scheme: To get KCC made, a campaign will be run from April 24
Published on: 24 April 2022, 12:48 AM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now