Success Story: एवोकाडो की खेती से भोपाल का यह युवा किसान कमा रहा शानदार मुनाफा, सालाना आमदनी 1 करोड़ रुपये से अधिक! पॉलीहाउस और शेड नेट लगाने के लिए सरकार दे रही है 50% सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन मूंगफली की खेती से किसानों की होगी मोटी कमाई, बस रखें इन बातों का ध्यान! भीषण गर्मी और लू से पशुओं में हीट स्ट्रोक की समस्या, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! आम की फसल पर फल मक्खी कीट के प्रकोप का बढ़ा खतरा, जानें बचाव करने का सबसे सही तरीका
Updated on: 25 January, 2022 3:19 PM IST
आगमी बजट 2022 को लेकर विशेषज्ञों द्वारा कई अनुमान लगाए जा रहे हैं.

किसानों को बड़ी राहत देने के लिए सरकार एक बार फिर बड़ा ऐलान कर सकती है. आगमी बजट 2022 को लेकर विशेषज्ञों द्वारा कई अनुमान लगाए जा रहे हैं. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि साहूकारों के चुंगल से मुक्ति दिलाने और खेती के लिए सस्ती दर पर लोन उपलब्ध कराने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की योजना एक बार फिर आ सकती है.

इस योजना में किसानों को 3 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है. बजट 2022 में उम्मीद की जा रही है कि सरकार लोन (KCC Loan) की लिमिट को और बढ़ा सकती है, जिससे किसानों को अधिक सुविधा और लाभ मिलेगा.

सरकार बढ़ा सकती है किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद के पटल पर आम बजट (Budget 2022) पेश करेंगी. विशेषज्ञों का कहना है कि इस बजट में किसानों (Farmers) के लिए बहुत कुछ पेश हो सकता है. वहीँ, इस बार एग्री बजट को 16 लाख करोड़ से बढ़ाकर 18 लाख करोड़ किया जा सकता है. पिछले कुछ समय से किसानों का मुद्दा पूरे देश में छाया रहा है, इसलिए केंद्र सरकार किसानों के लिए बड़े ऐलान कर सकती है.

एग्री एक्सपर्ट्स की मानें, तो मोदी सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकती है. किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को बहुत ही कम ब्याज (KCC interest rate) पर कर्ज मुहैया कराया जाता है. इस पर लिए गए लोन पर 7 फीसदी की दर से ब्याज लगता है, लेकिन किसान एक लोन को एक साल के अंदर चुकाता है, तो उसे महज 4 फीसदी ब्याज देना होगा. यानि किसानों को ब्याज में भी 3% की छूट सरकार की तरफ से दी जाएगी.

फसल का भी होगा बीमा (Crop Insurance)

यह किसानों के लिए बहुत ही अच्छी स्कीम है. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के जरिए फसल का बीमा भी करवाया जा सकता है. इसके तहत किसी भी कारण से अगर फसल नष्ट हुई, तो किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. बाढ़ की स्थिति में फसल के पानी में डूबने से खराब होने या फिर सूखा पड़ने पर फसल के जल जाने पर किसान क्रेडिट कार्ड बहुत काम आता है.

किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ी अहम बातें (KCC Loan Scheme)

  • किसान क्रेडिट कार्ड में लोन पर बचत बैंक की दर पर ब्याज दिया जाता है.

  • KCC कार्ड धारकों के लिए मुफ्त ATM कम डेबिट कार्ड दिया जाता है.

  • भारतीय स्टेट बैंक स्टेट बैंक किसान कार्ड नाम से डेबिट/ATM कार्ड देता है.

  • KCC में 3 लाख रुपए तक के कर्ज के लिए 2% प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट मिलती है.

  • समय से पहले कर्ज चुकाने पर 3% प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट मिलती है.

KCC के लोन पर फसल बीमा की कवरेज मिलती है.

पहले साल के लिए लोन की मात्रा कृषि लागत, फसल के बाद के खर्च और जमीन की लागत के आधार पर तय की जाती है.

किसान क्रेडिट कार्ड की शर्त (KCC Scheme terms)

  • 60 लाख रुपए तक के कर्ज के लिए किसी भी तरह की प्रतिभूति की जरूरत नहीं.

  • एक साल या कर्ज चुकाने की तारीख तक, इनमें से जो भी पहले हो, 7% की दर से ब्याज लगाया जाएगा.

  • देय तिथियों के अंदर चुकौती न होने के मामले में कार्ड दर पर ब्याज देना पड़ेगा.

  • देय तिथि के बाद छमाही तौस से चक्रवृद्धि ब्याज लगेगा.

क्रेडिट कार्ड योजना के फायदे (Kisan credit card benefits)

  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना का फायदा देश के सभी किसान उठा सकते है.

  • देश के कुल 14 करोड़ किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा.

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से सभी किसानों को इस योजना का फायदा दिया जाएगा.

  • किसान क्रेडिट कार्ड के ज़रिए 60 लाख रुपए का लोन केंद्र सरकार देती है.

English Summary: Kisan Credit Card: Limit may increase in Budget 2022
Published on: 25 January 2022, 03:31 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now