Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने '40 लाख हैप्पी कस्टमर्स' का माइलस्टोन किया हासिल, किसानों को आगे बढ़ाने में सक्षम IFFCO नैनो जिंक और नैनो कॉपर को भी केंद्र की मंजूरी, तीन साल के लिए किया अधिसूचित एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! सबसे अधिक दूध देने वाली गाय की नस्ल, जानें पहचान और खासियत
Updated on: 30 June, 2022 4:20 PM IST
12 and 15 HP Power Tiller

कृषि क्षेत्र में आय दिन नई तकनीकें विकसित होती रहती है. ऐसे में किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड (KOIL) ने के-कूल प्रौद्योगिकी इंजन से लैस अपना नवीनतम पावर टिलर लॉन्च किया है. बता दें कि 12 और 15 एचपी पावर टिलर (12 & 15 HP Power Tillers) में के-कूल तकनीक और सेल्फ स्टार्ट इंजन हैं.

किर्लोस्कर फार्म मशीनरी एट योर डोरस्टेप (Kirloskar Farm Machinery at Your Doorstep)

ख़ास बात यह है कि सेल्फ स्टार्ट इंजन वाले 12 एचपी और 15 एचपी पावर टिलर चौबीसों घंटे काम कर सकते हैं.  कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, के ओईएल ने एक बयान में कहा गया है कि कंपनी के 'किर्लोस्कर फार्म मशीनरी एट योर डोरस्टेप' अभियान के तहत वीटा-सांगली जिले में पावर टिलर और वीडर की नई रेंज प्रदर्शित की गई है.

किसानों के लिए नई तकनीक (New Techniques in Farming)

इस कंपनी ने हाल ही में एक प्रोग्राम रखा था जहां इसको लॉन्च किया गया था. इस कार्यक्रम में सांगली और सतारा जिलों के 500 से अधिक किसान, कस्टम हायर और नेता, साथ ही गांव के सरपंच भी शामिल हुए थे.

किर्लोस्कर फार्म मशीनीकरण टीम ने किसानों को नई तकनीक की मशीनों और सेवाओं का विस्तार करने के लिए उनके साथ काम करना जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है. इस कदम से किसानों को कृषि क्षेत्र में काफी सहायता मिल सकेगी.

किसानों के श्रम को करे कम (How to Reduce Labor Cost)

किर्लोस्कर ऑयल इंजन में फार्म मैकेनाइजेशन डिवीजन के बिजनेस हेड प्रमोद एकबोटे ने के-कूल तकनीक के बारे में बताते हुए कहा कि भारत में पहली बार, यह किसानों को अपने कठिन परिश्रम को कम करने के लिए एक स्व-शुरुआत विकल्प प्रदान करता है.

मशीन एक मानक फैक्ट्री फिटमेंट के रूप में सीट विकल्प प्रदान करके किसानों के आराम और सुरक्षा को भी पूरा करती है. ये दोनों इंडस्ट्री में फर्स्ट हैं. जिन किसानों को अधिक बिजली की आवश्यकता होती है, वे हमारे 15 एचपी टिलर्स के साथ समान सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं.

किर्लोस्कर ऑयल इंजन कंपनी (Kirloskar Oil Engine Company)

यह एक निरंतर विकसित होने वाला एक संगठन हैं जिसे भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए दशकों से बनाया गया है. यह इंजीनियरिंग सुविधाएं और उच्चतम गुणवत्ता मानकों को पूरा करने और अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार सुधार कर रहे हैं.

बिजली उत्पादन में, यह एयर-कूल्ड और लिक्विड-कूल्ड डीजल इंजन और जेनसेट के निर्माण में विशेषज्ञ है, जो बिजली उत्पादन की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करते हैं. हम विभिन्न प्रकार के कृषि-इंजन और डीजल इंजन पंप सेट का निर्माण करते हैं, जो किसानों की पीढ़ियों के लिए सिंचाई की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं.

औद्योगिक इंजनों में भी इनकी मजबूत उपस्थिति है जहां यह अर्थ मूविंग कंस्ट्रक्शन, माइनिंग, फ्लुइड हैंडलिंग, मैटेरियल हैंडलिंग उपकरण और समुद्री अनुप्रयोगों को शक्ति प्रदान कर रहे हैं.

English Summary: kirloskar launches powerful power tillers of 12 and 15 hp will be home delivery
Published on: 30 June 2022, 04:21 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now