अगर आपकी कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) में दिलचस्पी है और आप खुद की दुकान या बिजनेस करना चाहते हैं तो ऐसे में आप खाद, बीज (Khaad -Beej Shop) का काम शुरू कर सकते हैं, क्योंकि आप सभी जानते हैं कि खेती के लिए खाद, बीज का महत्व कितना है.
जैसे की रबी सीजन आने वाला है ऐसे में इनकी डिमांड और भी बढ़ जाएगी, क्योंकि कृषि की शुरुआत ही इन चीजों के बिना हो ही नहीं सकती, इसलिए इस काम में मोटा पैसा कमाना बेहद ही आसान है, लेकिन आपको इस काम को शुरू करने से पहले इस बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े.
क्या है ये सर्टिफिकेट कोर्स (What is this certificate course)
जिसे कम्पलीट करने बाद आप एग्रीकल्चर एग्जीक्यूटिव (Agriculture Executive) बन जाएंगे. इस कोर्स की क्लासेज लिए सप्ताह में एक बार यानि हर रविवार होंगी. एक दिन में दो व्याख्यान होंगे. इस कोर्स की समय सीमा 48 सप्ताह है जिसमें 40 सप्ताह की क्लासेज होंगी और 8 सप्ताह की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (Practical Training) आयोजित की जाएगी.