देश में कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) ने नई 2022 KLX450R डर्ट बाइक (KLX450R Dirt Bike) लॉन्च कर दी है. नई ऑफ-रोड मोटरसाइकिल की कीमत 8.99 लाख रुपये रखी गई है. नई बाइक की डिलीवरी 2022 के पहले महीने में शुरू होने की उम्मीद है.
कावासाकी की है डिमांड (Kawasaki's demand)
Kawasaki KLX450R मोटरसाइकिल को नए लाइम ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ डिकल्स के नए सेट के साथ पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि उसने बेहतर लो-एंड टॉर्क के लिए पावरट्रेन में मामूली अपडेट भी किए हैं.
Kawasaki KLX450R नए टेक्नोलॉजी से है लेस (Kawasaki KLX450R is equipped with new technology)
नई Kawasaki KLX450R 449cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन (Liquid-cooled engine) द्वारा संचालित है. यह पावरट्रेन और बेहतर लो-एंड टॉर्क प्रदान करता है और अपने पूर्ववर्ती के समान 5-स्पीड गियरबॉक्स से लेस है. बाइक को हल्के वजन के परिधि फ्रेम पर डिज़ाइन किया गया है, जो बेहतर स्थिरता भी प्रदान करता है.
गज़ब का है सस्पेंशन (Amazing suspension)
Kawasaki KLX450R के सस्पेंशन की बात करें, तो इसके फ्रंट में लॉन्ग ट्रैवल अपसाइड-डाउन फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप है. ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों पर पेटल डिस्क ब्रेक लगे हैं. बाइक में रेंटल एल्युमीनियम स्टैंडर्ड हैंडलबार और एक छोटी डिजिटल स्क्रीन भी है.
2022 तक लॉन्च होंगे और भी मॉडल्स (More models to be launched by 2022)
Kawasaki ने हाल ही में 2022 के अंत से पहले बाजार में तीन नई इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड बाइक लॉन्च करने की अपनी योजना की घोषणा की थी. कावासाकी ने इस साल अक्टूबर में भी इसी तरह की योजना का खुलासा किया था. मोटरसाइकिल निर्माता ने दावा किया कि वह 2035 तक अपने अधिकांश मॉडलों को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड में बदलने की योजना बना रहा है.
2035 का क्या है लक्ष्य (What is the target of 2035)
Kawasaki कंपनी 2035 से पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों का निर्माण बंद कर देगी. इस समय सीमा के बाद, कंपनी केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगी. कावासाकी ने कहा है कि कंपनी शुरुआत में जापान और यूरोप के बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च करेगी, जिसके बाद दुनिया के अन्य बाजारों में इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च की जाएंगी.
इलेक्ट्रिक बाइक पर काम किया शुरू (Work started on electric bike)
Kawasaki ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पर काम शुरू कर दिया है. कंपनी ने 2019 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक का कॉन्सेप्ट मॉडल EICMA मिलान मोटरसाइकिल शो में पेश किया था, जिसके बाद कावासाकी की कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स के पेटेंट का भी खुलासा हुआ है.
निंजा बाइक पर काम हुआ शुरू (Work on ninja bike started)
जानकारी के मुताबिक, कंपनी निंजा 400 के इलेक्ट्रिक मॉडल पर काम कर रही है. बाइक में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो अधिकतम 27 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है. इतना ही नहीं कावासाकी का दावा है कि कंपनी अगले 4 साल में 10 इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में उतारेगी. इसके लिए कंपनी अपनी रिसर्च टीम के साथ कुछ प्रोटोटाइप मॉडल पर काम कर रही है. कावासाकी के मुताबिक 2035 से जापान, यूरोप, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में इलेक्ट्रिक बाइक्स की बिक्री शुरू हो जाएगी.
रॉयल एनफील्ड को टक्कर (Royal Enfield clash)
आपको बता दें कि कावासाकी भारत में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए एंट्री लेवल क्लासिक रेट्रो बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. Royal Enfield का भारत में रेट्रो बाइक सेगमेंट में दबदबा है. हालांकि इस सेगमेंट में कावासाकी का मुकाबला रॉयल एनफील्ड के अलावा जावा, अप्रिलिया और होंडा जैसी दिग्गज कंपनियों से होगा.
छोटे इंजन वाली बाइक होगी लांच (Small engine bike will be launched)
फिलहाल, कावासाकी एक छोटे इंजन वाली रेट्रो बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है, जो इन कंपनियों से सीधे प्रतिस्पर्धा किए बिना इस सेगमेंट में एक किफायती विकल्प हो सकता है. जानकारी के मुताबिक कंपनी की पहली रेट्रो बाइक Kawasaki W175 होगी जिसमें 175 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया जाएगा.
Kawasaki W175 में 177 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा जो 7,500 आरपीएम पर 12.7 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 13.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स और ABS जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा.