केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गुजरात के चुनावी दौरे पर हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी साबरकांठा जिले में आने वाली विधानसभाओं सहित आसपास की मारवाड़ी एवं राजस्थानी समाज के बाहुल्य क्षेत्रों में प्रचार का जिम्मा संभाल रहे हैं.
सोमवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने हिम्मतनगर में आगामी 1 दिसंबर को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा के सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया एवं तैयारी कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने स्थानीय संवाददाताओं से प्रधानमंत्री मोदी की विशाल जनसभा एवं चुनाव से संबंधित संवाद किया. कैलाश चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिम्मतनगर जनसभा निश्चित रूप से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आमजन में नए उत्साह का संचार करेंगी.
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के आधुनिक निर्माता हैं. आज गुजरात सर्वांगीण विकास के प्रगति पथ पर अग्रसर हैं, इसके वास्तविक शिल्पी नरेंद्र मोदी हैं. उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान वाइब्रेंट गुजरात सहित विभिन्न आधुनिक एवं तकनीकी नवाचारों के माध्यम से देश दुनिया में विकास का नया गुजरात मॉडल प्रस्तुत किया. इसलिए इस विधानसभा चुनाव में गुजरात की जागरूक जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दशक लम्बे सेवा कार्यों पर नए सिरे से मोहर लगाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारी के लिए घर लेना हुआ आसान, होम लोन ब्याज दर में हुई कटौती
कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात एवं गुजरातियों के सच्चे हितेषी एवं शुभचिंतक है. इसलिए गुजरात की जनता केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को ही अपना एकमात्र विकल्प मानती है. 8 दिसंबर के परिणाम यह जाहिर कर देंगे कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गुजरात में कोई जनाधार नहीं है.