अगर आप सरकारी नौकरी की इंतजार में हैं, तो आपके लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आये हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश में आंगनवाडी भर्ती (UP Anganwadi Recruitment) के लिए 53 हजार पदों पर भर्ती निकली है. इस नौकरी के लिए उम्मीदवार का किसी प्रकार का ना तो एग्जाम लिया जाएगा और ना ही कोई इंटरव्यू आयोजित होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को बस अपनी क्वालिफिकेशन के साथ कुछ जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर जमा करवाना होगा.
इसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आंगनवाड़ी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no.of Post) - 53,000 पद
पद का नाम (Name of Post) - आंगनबाड़ी सहायिका (Anganwadi helper)
किन जिलों में निकली भर्ती
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा समेत कई जिलों में आगंनबाड़ी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं.
शैक्षिक योग्यता (Education Eligibility)
आंगनवाड़ी सहायिका के पद हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 5वीं व 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा (Age limit)
आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष तय की गई है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इसमें उम्मीदवार का चयन 5वीं व 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी. फिर लिस्ट तैयार होने के बाद उम्मीदवार को इसकी सूचना दी जाएगी.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए http://balvikasup.gov.in/ वेबसाइट पर उपलब्ध फॉर्म में जरूरी विवरण भरने के बाद सबमिट करना होगा.