भारत सरकार द्वारा बेरोजगार महिला व पुरुष उम्मीदवारों के लिए समय-समय पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का अवसर दिया जाता है. यह भर्तियां आठवीं, दसवीं, बारवीं, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई वालों के लिए कई सरकारी विभाग जैसे, GPSC, IDBI Bank, HPCL, BOB, Coal, IBPS में अधिसूचना प्रकाशित करता है. अगर आप भी नौकरी की तालाश कर रहे हैं, तो इस हफ्ते से कई पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Gujarat Public Service Commission Recruitment 2022
गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) द्वारा असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), क्लास-2, नर्मदा जल संसाधन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर है. बता दें कि विभाग ने करीब 100 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2022 तक आवेदन भर सकते हैं. वहीं इसकी परीक्षा 18 सितंबर को हो सकती है और दिसंबर 2022 में परिणाम जारी हो सकता है.
IDBI Bank SO Recruitment 2022
साल 2022-23 के लिए इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) द्वारा स्पेशलिस्ट अधिकारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान AGM, DGM समेत कई पद पर भर्ती होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 25 जून 2022 से शुरू होगा. वहीं 10 जुलाई 2022 को बंद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी.
HPCL Recruitment 2022
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) द्वारा मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियर, सिविल इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर समेत कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. वहीं, 4 साल के फुल टाइम इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी आवेदन प्रक्रिया 23 जून 2022 से शुरू हो रही है, जो कि 22 जुलाई,2022 तक जारी रहेगी.
BOB SO Recruitment 2022
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) की तरफ से स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के करीब 325 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए ग्रेजुएट (किसी भी विषय में) और फाइनेंस में विशेषज्ञता, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि इसकी आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई, 2022 तक है.
Coal India Recruitment 2022
कोल इंडिया (Coal India) ने कोल इंडिया एमटी भर्ती 2022 ड्राइव के माध्यम से करीब 1050 मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) के पदों को भरा जाएगा. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी हो गया है. अगर योग्यता की बात करें, तो उम्मीदवार का खनन या सिविल या इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार या सिस्टम और ईडीपी में GATE 2022 स्कोर होना चाहिए. उम्मीदवार 22 जुलाई, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यहां भी निकली नौकरी : FSSAI में निकली कई पदों पर भर्ती, 36 हजार मिलेगी तनख्वाह, ऐसे करें अप्लाई
IBPS RRB 2022
भारत में आईबीपीएस द्वारा 43 रूरल रीजलन बैंकों में कुल 8285 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार 27 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि विभाग की तरफ से ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपरपज), अधिकारी स्केल- I, अधिकारी स्केल- II (जनरल बैंकिंग) और अधिकारी स्केल- III के पदों की संख्या को अपडेट किया गया है.