झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी है. अगर आप 10वीं पास हैं और किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो जॉब पाने यह सबसे सुनहरा मौका है. इस नौकरी को पाने की चाह रखने वाले युवा सभी जरूरी डिटेल्स देखकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो आइये, जानें इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले युवाओं को किन-किन प्रमुख बातों का रखना होगा ध्यान.
इतनी है वैकेंसी
जेएसएससी ने कीट पालन एवं संबद्ध उद्योग विभाग और स्किल क्राफ्टमैन एवं समकक्ष पद उद्योग विभाग के लिए कुल 455 वैकेंसी निकाली है. जिनमें से कीट पालन एवं संबद्ध उद्योग विभाग के लिए 268 और स्किल क्राफ्टमैन एवं समकक्ष पद के लिए 187 भर्ती निर्धारित हैं. कीट पालन पद पर अप्लाई करने के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की मैट्रिक परीक्षा के साथ सेरीकल्चर/रेशम में 1 साल का सर्टिफिकेट या सेरीकल्चर/टेक्सटाइल में 10+2 प्रोफेशनल कोर्स अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें- यूपी में अब बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, इस दिन पाएं नौकरी का सुनहरा मौका
अनुभव भी अनिवार्य
वहीं, स्किल क्राफ्टमैन पद पर आवेदन के लिए भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की मैट्रिक परीक्षा के साथ हस्तशिल्प में 1 वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स और 2 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है. इन पदों पर अप्लाई करने वाले युवाओं की उम्र 18 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए. इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन के माध्यम से जॉब के लिए 3 अगस्त से पहले अप्लाई कर सकते हैं.
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन की फीस 100 रुपये रखी गई है. वहीं, एससी/एसटी कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये रखा गया है. इससे अधिक जानकारी के लिए हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.