Maize Farming: रबी सीजन में इन विधियों के साथ करें मक्का की खेती, मिलेगी 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक पैदावार! पौधों की बीमारियों को प्राकृतिक रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाएं ये विधि, पढ़ें पूरी डिटेल अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का अलर्ट, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल! केले में उर्वरकों का प्रयोग करते समय बस इन 6 बातों का रखें ध्यान, मिलेगी ज्यादा उपज! भारत का सबसे कम ईंधन खपत करने वाला ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Mahindra Bolero: कृषि, पोल्ट्री और डेयरी के लिए बेहतरीन पिकअप, जानें फीचर्स और कीमत! Multilayer Farming: मल्टीलेयर फार्मिंग तकनीक से आकाश चौरसिया कमा रहे कई गुना मुनाफा, सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये तक घर पर प्याज उगाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके, कुछ ही दिन में मिलेगी उपज!
Updated on: 25 September, 2021 4:51 PM IST
Farmers Got Relief

सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं और बीमा की मदद से किसानों की मदद करने की हर संभव कोशिश की जा रही है. किसानों के लिए सरकार से मिली या जुड़ी चीज़ें काफी खास होती है. वहीं आज भी देश के कई इलाकों के किसान अपनी खेती बाड़ी के लिए पूरी तरह से प्रकृति पर निर्भर होते हैं.

ऐसे में झारखण्ड ने कृषि को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. साथ ही राज्य में कृषि के साथ पशुपालन और मछलीपालन को बढ़ावा मिल रहा है.

इन योजनाओं के जरिये राज्य के किसानों को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, ताकि वो और भी अच्छे से खेती कर अपना मुनाफा बढ़ाने के अलावा, अपनी खेती में बेहतर प्रदर्शन करें. सरकार का मकसद यह भी रहता है कि कृषि के जरिए रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाया जा सके.

इसके साथ ही किसानों की आय को डबल करना भी सरकार का उद्देश्य है. इन सभी चीजों को मद्देनजर झारखण्ड सरकार ने किसानों की उन्नति और उनकी समस्याओं का हल निकालते हुए कृषि ऋण माफ़ योजना को लेकर आई है.

कृषि ऋण माफ़ योजना

झारखंड की लगभग 75% आबादी कृषि या इससे संबंधित क्षेत्र पर अपनी रोजी रोटी के लिए निर्भर है. इसके साथ ही झारखंड की कुल आबादी का 43% रोजगार कृषि या उससे संबंधित क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. पर इससे मिलने वाली जीएसडीपी काफी कम होती है. इस सभी परिशानियों को ध्यान में रखते हुए, झारखंड सरकार द्वारा 2020-21 और 2021-22 में कृषि के लिए कई योजनाएं चलायी गयी है. जिसके पीछे का उद्देश्य झारखंड में कृषि को बढ़ावा मिल सके. इनमें लोन माफी योजना एक महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत किसानों का लोन माफ करने के लिए वर्ष 2020-21 में 2000 करोड़ का फंड जारी किया गया था. इससे काफी किसानों को काफी मदद भी मिले. खास कर उन किसानों को जिनकी आय बहुत काम है और कर्ज बहुत ज्यादा।किसानों ने इस योजना का लाभ उठाते हुए खुद को कर्ज मुक्त भी किया.

इस साल 2021 के फरवरी महीने में इस योजना का सुबह आरम्भ किया गया था. योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020 -21 में 2000 करोड़ और वित्तीय वर्ष में 1200 करोड़ रुपए आवंटित किये गए हैं. योजना के तहत पहले 50 हज़ार तक की ऋण राशि को माफ़ करने के प्रावधान था, लेकिन योजना में बदलाव के बाद इसे बढ़ाकर1 लाख रुपए तक कर दिया गया है.

बिरसा ग्राम योजना

इस योजना के तहत बिरसा जिले के प्रत्येक जिले में एक बिरसा ग्राम के तौर पर एक गांव का चयन किया जाएगा और उसे बिरसा ग्राम के तौर पर नामित भी किया जाएगा. इसके पीछे का उद्देश्य है कि उन जगहों पर किसान सर्विस सेण्टर की स्थापना कर किसानों को नई तकनीक और कृषि सम्बंधित चीजों या योजनाओं की जानकारी दें सकें. इस तरह से किसानों को आगे लेकर आने का काम सरकार कर रही है.

शहरों में फसलों की खेती के लिए योजना

इस योजना के तहत शहरी इलाकों में खाली जमीनों का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सके इस पर आधारित है. शहरों में घरों के आस पास फल और हरी सब्जियों की उपज को सुनिश्चित करना है. इसके लिए 2021-22 में 5000 गृह वाटिका यानि घरों के आस पास या घरों में की जाने वाली बागवानी के लिए 2 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किए जाएंगे. इसका एक लक्ष्य शहर के प्रदूषण को कम करना और स्वच्छता को बढ़ावा देना है.

इन सभी योजनाओं के तहत झारखण्ड ने किसानों को सुदृढ़ बनाने का हर संभव प्रयास किया है. सरकार के तरफ से दी गयी योजनाओं का सभी किसान लाभ उठा सकें सरकार इस बात का भी पूरा ध्यान रखती है.

English Summary: Jharkhand government's 3 big plans for farmers
Published on: 25 September 2021, 04:54 PM IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now